
जब से AI इंसानों की जिंदगी का हिस्सा बना है। काम और भी ज्यादा आसान हो गया है। एक कमांड और हर चीज बिल्कुल इजी तरीके हो जाती है। आजकल फील्ड में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल किया जा रहा है। स्मार्ट और इरर फ्री वर्क के लिए ये पहली पसंद बन चुका है। अगर आप भी बिजनेस चलाते हैं या फिर व्यापार करने की सोच कहे हैं तो कस्टमर तक पहुंचने और स्ट्रेटजी तैयार करने के लिए इन Business Marketing Ai Tools के बारे में पता होना चाहिए।
अगर आप ये काम करना चाहते हैं तो Jasper AI, Writesonic, StoryChief टूल का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसकी मदद से ब्लॉग, सोशल मीडिया पोस्ट, एड कॉपी झटपट लिखी जा सकती है। साथ में कीवर्ड, टॉपिक एड करें। Jasper ब्रांड टोन सेट करता है। जबकि StoryChief से कटेंट एक साथ कई सारे प्लेटफॉर्म पर पोस्ट कर सकते हैं।
यदि बिजनेस साइट की रेकिंग बढ़ाना चाहते हैं तो, MarketMuse का यूज करें। ये कंटेट को ऑप्टिमाइज करते हैं। इसके साथ ही काम से जुड़े कीवर्ड सजेस्ट करते हैं और बताते हैं कि कंटेंट में क्या सुधार करें। आपको इससे मिलते-जुलते और भी कई वेबसाइट मिल जाएंगी। पर ये करने के लिए थोड़ी मेहनत जरूर लगेगी।
कस्टमर की बातों को समझने के लिए ज्यादातर कंपनियां खुद का चैट बॉक्स तैयार करती है। जहां से कस्टमर की परेशानियों का निदान किया जा सके। आप किसी भी प्लेटफॉर्म में चैटबॉक्स तैयार करें। इसके लिए Chatfuel, Zoho SalesIQ का यूज कर सकते हैं।। ये ai chatbot बनाने में मदद करते हैं।
एड बनाना हर किसी के बस में नहीं होता है। ऐसे में अगर आप परेशान हो चुके हैं तो AdCreative.ai, Arcads जैसे टूल्स की मदद ले सकते हैं। यहां पर ब्रांड और कैम्पेन का मकसद बताना होता है। जिसे समझकर ai खुद ही एड डिजाइन कर देगा। हालांकि इसे जरूरत के हिसाब से मोडिफाई किया जा सकता है।
आजकल बहुत से ऐसे टूल्स उपलब्ध हैं जो कंटेंट से लेकर एड बनाने तक का काम करते हैं। अगर आप भी बिजनेस शुरू करने की सोच रहे हैं तो जरूरत के हिसाब से इसे यूज करे।
Jasper AI, Writesonic से Arcads जैसे ढेरों टूल्स इस्तेमाल कर सकते हैं। कई फ्री तो बहुत प्रीमियम के साथ आते हैं।
नोट- AI टूल्स से भले मार्केटिंग और बिजनेस को नई दिशा जा सकती हो लेकिन इसके लिए सही टूल चुनना आपकी जिम्मेदारी है और समझदारी से इस्तेमाल भी। ऐसे में जब भी कोई टूल इस्तेमाल करें, उसके बारे में सबकुछ जान लें।