₹451 में 50GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और फ्री में IPL, जानें कौन-सी कंपनी दे रही ये गजब ऑफर

Published : Apr 16, 2025, 08:50 PM IST

Airtel ने IPL 2025 के लिए लॉन्च किया धमाकेदार ₹451 प्रीपेड प्लान, जिसमें मिलता है 50GB डेटा और 90 दिन का Disney और Hotstar सब्सक्रिप्शन। जानिए इस प्लान में और क्या-क्या है खास।

PREV
16
सिर्फ हाई-स्पीड डेटा नहीं बल्कि और भी बहुत कुछ

IPL 2025 को देखते हुए Airtel प्रीपेड यूज़र्स के लिए ₹451 का नया डेटा वाउचर प्लान लाया है, जो खासतौर पर IPL जैसे लाइव स्पोर्ट्स, एनीमे, मूवीज़ और डॉक्यूमेंट्री स्ट्रीमिंग के लिए डिज़ाइन किया गया है। इस प्लान में यूज़र्स को हाई-स्पीड डेटा के साथ-साथ Disney+ Hotstar Mobile का सब्सक्रिप्शन भी दिया जा रहा है, जिससे वे IPL मैचों के रोमांच के साथ-साथ ढेरों ओटीटी कंटेंट का भी भरपूर आनंद उठा सकें।

26
₹451 प्लान में क्या मिलेगा? पूरी डिटेल देखें

50GB हाई-स्पीड इंटरनेट डेटा। 30 दिनों की वैधता। साथ ही Disney और Hotstar मोबाइल का फ्री सब्सक्रिप्शन, वह भी 90 दिनों क लिए। यह प्लान तभी एक्टिव होगा जब यूज़र के पास पहले से कोई बेस प्रीपेड प्लान चालू हो

36
किसे लेना चाहिए ये प्लान?

जो यूज़र केवल IPL मैच, फिल्में, शो या OTT कंटेंट के लिए ज्यादा डेटा की जरूरत महसूस करते हैं।

जिनके पास पहले से एक्टिव बेस प्रीपेड प्लान है।

।जो थोड़े समय के लिए हाई-स्पीड डेटा चाहते हैं – जैसे छुट्टियों या वीकेंड के दौरान।

जो Disney+ Hotstar का एक्सेस चाहते हैं बिना महंगा सब्सक्रिप्शन लिए।

46
IPL 2025 और OTT का फुल मजा अब एक ही प्लान में

Airtel का नया ₹451 डेटा वाउचर खासकर IPL 2025 को ध्यान में रखकर बनाया गया है। अगर आप उन लाखों क्रिकेट फैंस में से हैं, जो चलते-फिरते भी अपने स्मार्टफोन पर लाइव मैच देखना पसंद करते हैं, तो यह प्लान आपके लिए परफेक्ट है। न फालतू कॉल बेनिफिट्स की ज़रूरत। न रोजाना डेटा लिमिट की टेंशन। 50GB डेटा और 90 दिन का फुल एंटरटेनमेंट।

56
एयरटेल का ये प्लान भी है फायदे वाला

एयरटेल का 398 रुपये वाला प्लान भी जबरदस्त फायदे वाला है। 28 दिन के लिए डेली 2GB डेटा, अनलिमिटेड कॉल्स और डेली 100 SMS साथ में फ्री 5G एक्सेस के साथ Disney और Hotstar सब्सक्रिप्शन भी फ्री, वो भी एक महीने के लिए।

66
एयरटेल का 195 रुपये का प्लान भी बहुत काम का

एयरटेल यूजर्स के लिए 195 रुपये का प्लान भी काफी काम का है।

यूजर्स को 15GB डेटा।

जियो हॉटस्टार फ्री सब्सक्रिप्शन 90 दिनों के लिए।

Read more Photos on

Recommended Stories