
Airtel Wifi Plans: आजकल हाइब्रिड मोड वर्क की डिमांड ज्यादा है। यानी कुछ दिन ऑफिस जाओ और बाकी दिन घर पर काम करो। ऐसे में बिना वाईफाई के काम संभव नहीं है। अगर आपने घर पर वाईफाई लगवा रखा है लेकिन अक्सर रिचार्ज प्लान को लेकर कन्फ्यूजन बनी रहती हैं तो क्यों न इसे दूर कर दिया जाए। आप भी एयरटेल वाईफाई यूजर हैं तो ये आर्टिकल काम का है। आज हम आपको एयरटेल वाईफाइ प्लान के बारे में बताएंगे। जिसे सिंगल फैमली या अकेले रहने वालों के लिए बेस्ट है।
एयरटेल देशभर के ज्यादातर हिस्सों में अपनी सेवा दे रहा है। ऐसे में अगर आप भी वाई फाई लगवाना चाहते हैं या रिचार्ज कराना चाहते हैं तो एयरटेल का 499 वाला पैक बढ़िया रहेगा। ये अनलिमिटेड डेटा के साथ फ्री कॉल्स की सुविधा भी देता है।
जो लोग अकेले रहते हैं या फिर सिंगल फैमिली में हैं। उनके लिए ये रिचार्ज बढ़िया रहेगा। इस प्लान के तहत कई तरह के बेनिफिट्स मिलते हैं। साथ में OTT प्लेटफॉर्म और चैनल्स का लाभ भी उठा सकते हैं।
जिसका जवाब हां हैं। यदि आप एयरटेल फाइबर क ये रिचार्ज लेते हैं तो 40mpbs स्पीड के साथ अनलिमिटेड डेटा की सुविधा मिलेगी। जो बेसिक ब्राउसिंग के लिए बेस्ट है।