Airtel Xtreme Fiber: एयरटेल का खास प्लान ! 499 में मिलेगा इतना सब कि यकीन न हो

Published : Jun 27, 2025, 11:46 AM IST
airtel wifi recharge plans

सार

Airtel 499 wifi plan details: एयरटेल का 499 रुपये वाला वाई-फाई प्लान वर्क फ्रॉम होम, स्ट्रीमिंग के लिए बेस्ट है। इसमें 40 एमबीपीएस स्पीड, अनलिमिटेड डेटा, फ्री कॉलिंग जैसे फायदे मिलते हैं। जानें एयरटेल वाई-फाई के सभी प्लान्स और बेनिफिट्स। 

Airtel Wifi Plans: आजकल हाइब्रिड मोड वर्क की डिमांड ज्यादा है। यानी कुछ दिन ऑफिस जाओ और बाकी दिन घर पर काम करो। ऐसे में बिना वाईफाई के काम संभव नहीं है। अगर आपने घर पर वाईफाई लगवा रखा है लेकिन अक्सर रिचार्ज प्लान को लेकर कन्फ्यूजन बनी रहती हैं तो क्यों न इसे दूर कर दिया जाए। आप भी एयरटेल वाईफाई यूजर हैं तो ये आर्टिकल काम का है। आज हम आपको एयरटेल वाईफाइ प्लान के बारे में बताएंगे। जिसे सिंगल फैमली या अकेले रहने वालों के लिए बेस्ट है।

कराएं 499 में का एयरटेल फाइबर रिचार्ज (What is the fiber basic 499 plan?)

एयरटेल देशभर के ज्यादातर हिस्सों में अपनी सेवा दे रहा है। ऐसे में अगर आप भी वाई फाई लगवाना चाहते हैं या रिचार्ज कराना चाहते हैं तो एयरटेल का 499 वाला पैक बढ़िया रहेगा। ये अनलिमिटेड डेटा के साथ फ्री कॉल्स की सुविधा भी देता है।

अकेले रहने वाले चुनें एयरटेल 499 वाई-फाई प्लान (Airtel Xstream fiber plans)

जो लोग अकेले रहते हैं या फिर सिंगल फैमिली में हैं। उनके लिए ये रिचार्ज बढ़िया रहेगा। इस प्लान के तहत कई तरह के बेनिफिट्स मिलते हैं। साथ में OTT प्लेटफॉर्म और चैनल्स का लाभ भी उठा सकते हैं।

एयरटेल 499 वाई-फाई प्लान डिटेल्स (Airtel 499 wifi plan details)

  1. सबसे पहली बात ये प्लान बहुत सस्ता है। जिसे हर महीने आराम से अफॉर्ड किया जा सकता है। हालांकि ये इसमें18% GST देनी होगी।
  2. ये पैक 40MBPS की स्पीड के बेसिक स्पीड के साथ आता है। जो डेली यूज, वीडियो स्ट्रीमिंग, ऑनलाइन मीटिंग और Work from home के लिए बेस्ट है। ये अनलिमिटेड डाटा देता है।
  3. अगर आप पहली बार वाई-फाई लगवा रहे हैं तो एयरटेल फाइबर लगवाने पर और 6-12 महीने का प्लान लेने पर फ्री वाई-फाई राउटर और इंस्टॉलेशन मिलता है।

एयरटेल के 499 वाई फाई पैक में अनलिमिटेड डाटा मिलता है (What is the unlimited data plan of Airtel 499?)

जिसका जवाब हां हैं। यदि आप एयरटेल फाइबर क ये रिचार्ज लेते हैं तो 40mpbs स्पीड के साथ अनलिमिटेड डेटा की सुविधा मिलेगी। जो बेसिक ब्राउसिंग के लिए बेस्ट है।

PREV

टेक समाचार: In depth coverage of tech news (टेक न्यूज़) in Hindi covering tech gadget launches, price & specification & LIVE updates at Asianet News

Read more Articles on

Recommended Stories

घर से निकलते वक्त फोन का वाई-फाई जरूर बंद करें, जानें आखिर क्यों...
Top Safety Apps For Woman: हर लड़की के मोबाइल में होने चाहिए ये IMP सेफ्टी ऐप्स