Airtel 5G Data Plan : टॉप टेलीकॉम कंपनी एयरटेल ने अपने ग्राहकों के लिए दो बड़ी घोषणाएं की हैं। एक तरफ कंपनी ने अनलिमिटेड 5G डेटा प्लान को 30 रुपए सस्ता कर दिया है, वहीं दूसरी ओर एक नया ₹189 वाला किफायती प्रीपेड प्लान भी लॉन्च किया है। जानिए बेनिफिट्स
पहले एयरटेल (Airtel) का एंट्री-लेवल 5G प्रीपेड प्लान 379 रुपए का था, लेकिन अब यही सुविधा आपको 349 रुपए में मिल रही है। यानी अब यूजर्स 30 रुपए कम कीमत में हाई-स्पीड डेटा का मजा ले सकेंगे।
एयरटेल प्लान में पहले की तुलना में अब कितना फायदा?
पहले इसी प्राइस ब्रैकेट में 1.5GB प्रतिदिन डेटा मिलता था। अब आपको 2GB डेटा, वही 5G बेनिफिट्स और 30 रुपए की सीधी बचत मिल रही है। एयरटेल अपने 5G प्लान्स को ज्यादा यूजर्स तक पहुंचाने के लिए कीमतें किफायती बना रहा है। खासतौर पर Jio के साथ बढ़ते कॉम्पटिशन के बीच एयरटेल का यह कदम स्मार्ट स्ट्रैटेजी माना जा रहा है।
सिर्फ 189 रुपए में एयरटेल ने एक नया प्रीपेड प्लान लॉन्च किया है, जो खासतौर पर लाइट यूजर्स और कॉलिंग प्रायोरिटी वाले कस्टमर्स के लिए बनाया गया है।
58
एयरटेल ₹189 प्लान के फायदे क्या हैं?
डेटा- कुल 1GB
वॉयस कॉलिंग- अनलिमिटेड
SMS- कुल 300 मैसेज
वैलिडिटी- 21 दिन
68
एयरटेल का ₹189 प्लान किसके लिए है?
जिनके पास सेकेंडरी SIM है।
जो लोग डेटा कम लेकिन कॉल ज्यादा करते हैं।
रूरल और सीनियर यूज़र्स जो सीमित उपयोग करते हैं।
78
एयरटेल ₹199 vs ₹189 कौन ज्यादा बेहतर?
अगर आप 10 रुपए एक्स्ट्रा खर्च कर सकते हैं, तो 199 रुपए वाला प्लान ज्यादा बेहतर वैल्यू देता है। इसकी वैलिडिटी 28 दिन है। इसमें हर दिन 100 SMS मुफ्त मिलता है। वही, 1GB डेटा और अनलिमिटेड कॉल भी मिलता है।