एक बार चार्ज और 6 महीने जमकर करो यूज, कंपनी का शानदार ऑफर

हाल ही में कीमतों में बढ़ोतरी करने वाली एयरटेल, जियो जैसी दूरसंचार कंपनियां अब किफायती प्लान पेश कर रही हैं। एयरटेल ने एक शानदार ऑफर प्लान की घोषणा की है।
 

Asianetnews Hindi Stories | Published : Sep 12, 2024 8:56 AM IST
14

एयरटेल, जियो, वोडाफोन आइडिया जैसी दूरसंचार कंपनियों ने हाल ही में कीमतों में बढ़ोतरी की थी। इससे बड़ी संख्या में यूजर्स MNP के जरिए BSNL नेटवर्क पर चले गए।

मौजूदा यूजर्स को बनाए रखने के लिए एयरटेल और जियो जैसी टेलीकॉम कंपनियां कई तरह के ऑफर्स और किफायती प्लान पेश कर रही हैं। इसी क्रम में एयरटेल ने कुछ नए रिचार्ज प्लान पेश किए हैं, आइए जानते हैं उनके बारे में…

24

एयरटेल ₹155 प्लान!

एयरटेल ने ₹155 का रिचार्ज प्लान पेश किया है। इसमें 28 दिनों की वैधता, अनलिमिटेड कॉलिंग और प्रतिदिन 100 SMS की सुविधा मिलती है। इसमें अनलिमिटेड डेटा भी दिया जा रहा है।

Long Validity Plan

एयरटेल ने लंबी वैधता वाला प्लान भी पेश किया है। इसके लिए आपको ₹999 का रिचार्ज कराना होगा। ऐसा करने पर आपको अगले 180 दिनों यानी 6 महीने तक रिचार्ज कराने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इस लॉन्ग वैलिडिटी प्लान में भी अनलिमिटेड कॉलिंग, SMS, डेटा और अनलिमिटेड डेटाबेक्स की सुविधा मिलेगी। अधिक जानकारी के लिए आप एयरटेल थैंक्स ऐप पर जाकर देख सकते हैं।

34

एयरटेल को टक्कर देने उतरा जियो!

एयरटेल के बाद जियो ने भी कई किफायती प्लान पेश किए हैं। साथ ही जियो फोन प्राइमा यूजर्स के लिए एक खास प्लान भी पेश किया है।

जियो यूजर्स अब ₹223 का रिचार्ज कराकर 28 दिनों के लिए मुफ्त अनलिमिटेड कॉलिंग और प्रतिदिन 2GB डेटा के हिसाब से कुल 56GB डेटा प्राप्त कर सकते हैं। ₹250 के रिचार्ज पर 30 दिनों के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग और अनलिमिटेड डेटा मिलता है। इन दोनों रिचार्ज प्लान में प्रतिदिन 100 SMS भेजने की सुविधा भी है।

इस प्लान के तहत यूजर्स को जियो सिनेमा का एक्सेस भी दिया जाता है। इससे OTT स्ट्रीमिंग के खर्च को बचाया जा सकता है। जियो टीवी और जियो क्लाउड की मुफ्त मेंबरशिप के साथ टीवी और सिनेमा के कार्यक्रम देखे जा सकते हैं।

₹223 वाला प्लान खासतौर पर जियो फोन प्राइमा यूजर्स के लिए है। यह स्मार्टफोन यूजर्स के लिए नहीं है।

44

जियो के अन्य प्लान!

1. शुरुआती प्लान
₹149 से शुरू होने वाले प्लान, कम समय और डेटा के लिए बुनियादी जरूरतों को पूरा करते हैं।
1.5GB/दिन या 2GB/दिन तक डेटा।

2. मध्यम डेटा प्लान
₹399 से ₹599 तक के प्लान।
रोजाना 1.5GB या 2GB डेटा का उपयोग।
मुफ्त कॉल, 100 SMS/दिन।

3. उच्च डेटा प्लान
₹999 से शुरू होने वाले प्लान।
रोजाना 3GB और उससे अधिक डेटा का उपयोग।
ज्यादा इंटरनेट इस्तेमाल करने वालों के लिए बेहतरीन प्लान।

4. सालाना प्लान
₹2,879 या उससे अधिक।
रोजाना 2GB या 3GB तक डेटा का उपयोग।
365 दिनों की वैधता के साथ, लंबे समय तक इस्तेमाल करने वालों के लिए अच्छा विकल्प।

5. अनलिमिटेड प्लान
₹2399 का प्लान।
रोजाना 2GB से ज्यादा इंटरनेट कनेक्टिविटी।
अनलिमिटेड मुफ्त कॉल, ज्यादा से ज्यादा फायदे।

जियो अपने ग्राहकों को किफायती कीमत पर बेहतरीन अनुभव देने के लिए अपने रिचार्ज प्लान में नए-नए डिजिटल सर्विस, ज्यादा डेटा और आकर्षक ऑफर समय-समय पर अपडेट करता रहता है।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos