Airtel Recharge: आप भी क्रिकेट प्रेमी हैं और IPL मैचेस का फ्री में मजा लेना चाहते हैं तो एयरटेल लाया है एक शानदार रिचार्ज ऑफर। एयरटेल के इस क्रिकेट पैक में आपको 100 रुपए में 30 दिनों की वैलेडिटी के साथ 5GB डेटा और भी बहुत कुछ मिल रहा है।
इस रिचार्ज के लिए आपके पास एक्टिव बेस प्लान होना जरूरी
ध्यान रहे कि 100 रुपए वाले इस प्लान के लिए आपके पास एक्टिव बेस प्लान होना जरूरी है। क्योंकि ये रिचार्ज सिर्फ एक डेटा वाउचर है।
56
IPL क्रिकेट प्रेमियों के लिए बेस्ट है ये Airtel प्लान
ये प्लान उन क्रिकेट प्रेमियों के लिए अच्छा है, जो इन दिनों IPL देखना चाहते हैं। साथ ही उन्हें एक्स्ट्रा डेटा की जरूरत पड़ती है। इसमें आपको जियोहॉटस्टार का एडिशनल बेनीफिट मिल रहा है।
66
100 रुपए में JioHotstar का एक्सेस
इस 100 रुपए वाले प्लान के साथ कंपनी JioHotstar का मोबाइल एक्सेस दे रही है। इसका बेस प्लान 149 रुपए का आता है।