Airtel के नए प्रीपेड प्लान: सिर्फ़ कॉल और SMS

सार

भारती एयरटेल ने प्रीपेड यूजर्स के लिए नए प्लान पेश किए हैं, जिनमें सिर्फ़ वॉइस कॉल और SMS की सुविधा होगी.

नई दिल्ली: भारती एयरटेल ने प्रीपेड यूजर्स के लिए नए प्लान पेश किए हैं. ये रीचार्ज प्लान सिर्फ़ वॉइस कॉल और SMS के लिए हैं. हाल ही में टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (ट्राई) ने इस बारे में निर्देश जारी किए थे. इसके बाद एयरटेल ने यह कदम उठाया है.

वॉइस कॉल और SMS के लिए नए रीचार्ज प्लान पेश करने के बजाय, भारती एयरटेल ने अपने दो मौजूदा रीचार्ज प्लान में बदलाव किया है. ₹509 के 84 दिनों वाले रीचार्ज प्लान में अब अनलिमिटेड वॉइस कॉल और 900 SMS मिलेंगे.

Latest Videos

इस प्लान में एयरटेल एक्सट्रीम ऐप, अपोलो 24/7 सर्किल मेंबरशिप और मुफ़्त हेलोट्यून सर्विस भी मिलेगी. सिर्फ़ वॉइस कॉल और SMS की सुविधा चाहने वालों के लिए कंपनी ने ₹1999 का 365 दिनों वाला रीचार्ज प्लान भी पेश किया है. इसमें भी एयरटेल एक्सट्रीम ऐप, अपोलो 24/7 सर्किल मेंबरशिप और हेलोट्यून सर्विस मिलेगी. पहले इसी कीमत वाले प्लान में 24 जीबी इंटरनेट डेटा मिलता था, लेकिन अब डेटा हटा दिया गया है.

हाल ही में ट्राई ने टेलीकॉम कंपनियों को सिर्फ़ वॉइस कॉल और SMS के लिए रीचार्ज की सुविधा देने का निर्देश दिया था. ट्राई ने कहा था कि कई लोग फ़ीचर फ़ोन इस्तेमाल करते हैं और उन्हें उन सेवाओं के लिए भी पैसे देने पड़ते हैं जिनकी उन्हें ज़रूरत नहीं होती. ऐसे लोगों के लिए सिर्फ़ ज़रूरी सेवाओं के लिए रीचार्ज की सुविधा होनी चाहिए.

2012 के टेलीकॉम उपभोक्ता संरक्षण नियमों में संशोधन करके ट्राई ने यह आदेश जारी किया है. इसमें कहा गया है कि कम से कम एक स्पेशल टैरिफ़ वाउचर सिर्फ़ वॉइस और SMS सेवाओं के लिए जारी किया जाना चाहिए. देश में 15 करोड़ मोबाइल यूजर्स अभी भी 2G कनेक्शन इस्तेमाल करते हैं. इसे ध्यान में रखते हुए यह बदलाव किया गया है. टेलीकॉम कंपनियों को मौजूदा रीचार्ज वाउचर के साथ ज़्यादा से ज़्यादा 365 दिनों की वैलिडिटी देनी होगी.

Share this article
click me!

Latest Videos

'घटिया लोग...', Ambedkar के अपमान पर Kangana Ranaut ने Congress को सुनाई खरी-खोटी
Mrunal Thakur ने Airport पर दिखाया Bossy Look #Shorts