Airtel ने अचानक से गायब कर दिए 2 रिचार्ज प्लान, ग्राहकों को जोर का झटका!

Published : Dec 05, 2025, 04:15 PM IST
Airtel recharge plan

सार

एयरटेल ने 30 दिन की वैलिडिटी वाले 121 और 181 रुपये के डेटा-ओनली प्लान बंद कर दिए हैं। ये प्लान डेटा और OTT लाभ देते थे। अब ग्राहकों के लिए 100 रुपये से शुरू होने वाले अन्य डेटा पैक उपलब्ध हैं।

नई दिल्ली: देश के प्राइवेट टेलीकॉम ऑपरेटर्स चुपचाप अपने डेटा प्लान्स में बदलाव कर रहे हैं। टेलीकॉम टॉक की रिपोर्ट के मुताबिक, भारती एयरटेल ने 30 दिनों की वैलिडिटी वाले दो डेटा-ओनली प्लान्स बंद कर दिए हैं। एयरटेल ने 121 रुपये और 181 रुपये के प्रीपेड प्लान्स को हटा दिया है, जो OTT फायदों के साथ आते थे। एयरटेल के ग्राहक इन दोनों प्लान्स का इस्तेमाल अपने मौजूदा रिचार्ज प्लान्स में डेटा टॉप-अप करने के लिए करते थे। ये 121 रुपये और 181 रुपये वाले एयरटेल प्लान्स हाई-स्पीड डेटा देते थे।

एयरटेल ने चुपके से हटाए 2 पापुलर प्लान्स

एयरटेल थैंक्स ऐप से रिचार्ज करने पर 121 रुपये के प्रीपेड प्लान में यूजर्स को कुल 8 जीबी डेटा (6 जीबी बेस + 2 जीबी एक्स्ट्रा) मिलता था। इस रिचार्ज प्लान की वैलिडिटी तीस दिनों की थी। वहीं, 181 रुपये का एयरटेल प्लान 30 दिनों के लिए 15 जीबी डेटा देता था। 181 रुपये वाले प्लान में तीस दिनों के लिए एयरटेल एक्सस्ट्रीम प्ले का प्रीमियम सब्सक्रिप्शन भी मिलता था। इसके जरिए नेटफ्लिक्स, जियोहॉटस्टार, सोनीलिव जैसे 25 से ज्यादा OTT प्लेटफॉर्म्स का एक्सेस मिलता था। 30 दिन की वैलिडिटी वाले दो प्लान्स हटाने के बाद, अब एयरटेल 100, 161, 195 और 361 रुपये के रिचार्ज ऑप्शन दे रहा है।

121 रुपये का डेटा पैक हटाने के साथ ही एयरटेल थैंक्स ऐप पर एक्सक्लूसिव फायदे देने वाले पैक्स और प्लान्स की संख्या कम हो गई है। जब कोई ग्राहक एयरटेल थैंक्स ऐप से रिचार्ज करता है, तो एयरटेल कुछ खास पैक्स पर एक्स्ट्रा डेटा देता है। टेलीकॉम टॉक की रिपोर्ट के मुताबिक, अब सिर्फ 77 रुपये का डेटा पैक ही ऐसा फायदा दे रहा है। अगर सिर्फ डेटा वाले प्लान चाहिए, तो अब एयरटेल ग्राहकों को दूसरे प्लान्स चुनने होंगे। रिपोर्ट के मुताबिक, 121 रुपये और 181 रुपये के प्लान्स एयरटेल थैंक्स ऐप से हटा दिए गए हैं।

अब इन दूसरे रिचार्ज प्लान्स का कर सकते हैं इस्तेमाल

अब ग्राहकों को दूसरे रिचार्ज प्लान्स चुनने होंगे। सबसे सस्ता डेटा प्लान 100 रुपये का है। यह 30 दिन की वैलिडिटी के साथ 6 जीबी डेटा देता है। रिचार्ज प्लान की अवधि के दौरान, आपको एयरटेल एक्सस्ट्रीम प्ले सब्सक्रिप्शन के हिस्से के रूप में सोनी लिव और 20 दूसरे ओटीटी ऐप्स का एक्सेस मिलता है।

जिन्हें ज्यादा डेटा की जरूरत है, वे 161 रुपये के डेटा पैक से रिचार्ज कर सकते हैं, जो उसी वैलिडिटी पीरियड में 12 जीबी डेटा देगा। एयरटेल 195 रुपये का एक पैक भी देता है, जिसे 'बेस्ट क्रिकेट पैक' के नाम से जाना जाता है। टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर (TSP) के मुताबिक, ग्राहकों को 12 जीबी डेटा और एक महीने के लिए जियोहॉटस्टार मोबाइल का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है। इसमें फ्री एयरटेल एक्सस्ट्रीम प्ले सब्सक्रिप्शन भी शामिल है। आखिरी 30-दिन का रिचार्ज प्लान 361 रुपये का है। इसमें ग्राहकों को 30 दिनों के लिए 50 जीबी डेटा मिलता है। कोटा पूरा होने के बाद, डेटा इस्तेमाल करने पर हर एमबी के लिए 50 पैसे का चार्ज लगेगा।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Cello Lunch Box मात्र 600रू में ! देखें धमाकेदार डील्स
Samsung भारत में लॉन्च किया Galaxy Tab A11, जानें फीचर्स और कीमत