Airtel यूजर्स पर पड़ेगी महंगाई की मार, जल्द ही महंगे होंगे रिचार्ज प्लान

एयरटेल अपने एवरेज रेवेन्यू पर यूजर बढ़ाने के लिए जल्द ही टेरिफ प्लान बढ़ाने का ऐलान कर सकता है। लेकिन ये प्राइस कब होंगे इसकी जानकारी सामने नहीं आई है। बता दे कि बीते तीन सालों में किसी कंपनी ने अपने रिचार्ज प्लान की कीमतें नहीं बढ़ाई हैं।

Nitesh Uchbagle | Published : Mar 1, 2024 2:58 PM IST

टेक डेस्क. भारत की दूसरी बड़ी टेलीकॉम कंपनी एयरटेल अपने रिचार्ज महंगे होने जा रहे हैं। यह जानकारी कंपनी के चेयरमैन सुनील मित्तल ने एक इंटरव्यू में दी। उन्होंने बताया कि भारत में जल्द ही टेलीकॉम रेट्स बढ़ाए जाएंगे। टैरिफ प्लान में कब बढ़ोत्तरी होगी इसकी जानकारी नहीं दी है। हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह प्राइस हाइक जुलाई के बाद हो सकते हैं।

कंपनी का रेवेन्यू बढ़ाने का टारगेट

टेलीकॉम कंपनी एयरटेल प्राइस हाइक बढ़ाने का कारण एवरेज रेवेन्यू पर यूजर यानी ARPU को 208 करोड़ रुपए से बढ़ाकर 300 करोड़ रुपए तक पहुंचाने का है। आपको बता दें कि एयरटेल 5G सर्विस कवरेज को बढ़ाने का काम कर रहा है।

बीते तीन सालों से कीमतों से खास बदलाव नहीं

भारतीय टेलीकॉम सेक्टर में दिसंबर 2021 के बाद से कीमतों में बड़ा बदलाव नहीं हुआ है। 4जी की शुरुआत के बाद से ही 2-3 साल में टैरिफ बढ़ाने का की साइकिल शुरू हो गई है। भारत की टेलीकॉम सेक्टर में तीन बड़े प्लेयर मौजूद है। इनमें जियो, एयरटेल और वीआई यानी वोडाफोन आइडिया शामिल है।

 

 

 

क्या दूसरी कंपनियां भी बढ़ाएंगे कीमत

एयरटेल के टैरिफ प्लान बढ़ाने की खबरों के बाद जियो और वीआई भी अपने रिचार्ज प्लान महंगे कर सकते हैं। दरअसल, कोई कंपनी कीमतें बढ़ाते है तो, दूसरी कंपनियां भी उसके बाद प्राइस भी बढ़ाती हैं। हालांकि अभी तक  इन कंपनियों ने इसे लेकर कोई घोषणा नहीं है।

यह भी पढ़ें…

भारत में आज भी इंटरनेट नहीं चलाते 66 करोड़ लोग, कारण जान हैरान रह जाएंगे

400 से कम में धांसू रिचार्ज प्लान, अनलिमिटेड कॉलिंग, ढेरों बेनिफिट्स

Share this article
click me!