Airtel का कौन सा WIFI प्लान है आपके लिए? ₹499 VS ₹999 जानिए फर्क

Published : Jul 16, 2025, 12:00 PM IST
airtel wifi recharge plans

सार

Airtel WIFI Plans: एयरटेल वाईफाई लगवाना चाहते हैं तो इन पैक्स के बारे में जरूर पता होना चाहिए। जो डेटा और स्पीड दोनों का मजा एक साथ देते हैं, तो चलिए जानते हैं इस प्लान के बारे में।

टेलीकॉम सेक्टर में ग्राहकों को एक से बढ़कर सर्विसेस देने के लिए जियो-एयरटेल में जंग जारी है। मोबाइल रिचार्ज से लेकर वाईफाई तक हर कोई अपना दबदबा कायम करना चाहता है। यही वजह है, अक्सर एक से बढ़कर एक प्लान लॉन्च किये जाते हैं। फोन पैक तो ठीक है लेकिन जो लोग घर में WIFI लगवाना चाहते हैं तो वह अक्सर कन्फ्यूज हो जाते हैं कि क्या चुनें (which wifi is best for home) यदि आप इस परेशानी से जूझ रहे हैं तो ये खबर काम की है।

वैसे तो जियो वाईफाई (Jio Fiber WIFI) से लेकर एयरटेल तक कई सुविधाएं दे रहे हैं। हालांकि आप एयरटेल चुनना चाहते हैं और एयरटेल वाईफाई पैक (Airtel Wifi Pack) चाहते हैं तो इन दो पॉपुलर पैक्स के बारे में पता होना चाहिए। जो आजकल बहुत ज्यादा पसंद किये जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें- डेटा हो या कॉल, अब सबकुछ फ्री जैसा ! ये BSNL Recharge मचा रहा धूम

ये भी पढ़ें- Jio Recharge: मनोरंजन+डेटा का डबल डोज, धांसू हैं जियो का ये ‘सुपरहिट पैक’

1) Airtel WIFI Recharge 199

यदि ज्यादा वाईफाई का काम नहीं है तो एयरटेल का बेसिक प्लान चुन सकते हैं। इस पैक के तहत आपको 40MBPS स्पीड मिलेगा। जबकि डेटा अनलिमिटेड होगा। साथ में राउटर और इंस्टॉलेशन भी होगा। ये प्लान 6 महीने की वैलेडिटी संग आता है।

इस पैक के फायदे

  • 100GB Cloud Storage
  • 3 महीने के लिए Airtel Xstream Play ट्रायल
  • ये प्लान उन लोगों के लिए बेस्ट है, जो ब्राउजिंग, स्टडी या नॉर्मल वीडियोज के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।

2) 999 Airtel Plan WIFI

  • ये पैक उन लोगों के लिए परफेक्ट है जो एंटरटेनमेंट धमका पसंद करते हैं। 999 रुपए वाले इस रिचार्ज के तहते आपको-
  • 100mbps की स्पीड मिलेगी।
  • साथ में अनलिमिटेड कॉल्स
  • 3,6 और 12 महीने का रिचार्ज कराने पर फ्री Wi-Fi राउटर और इंस्टॉलेशन
  • Netflix Basic, Amazon Prime, Google One, Apple TV+,ZEE5, JioHotstar Airtel Xstream Play (22+ OTT ऐप्स तक एक्सेस) एन्जॉय करें।

ये प्लान हाई स्पीड डेटा और एचडी वीडियो का कॉम्बो है। यदि आप गेमिंग पसंद करते हैं तो ये पैक बढ़िया रहेगा।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

New iPhone में ब्लिंक होते हरे और ऑरेंज डॉट्स का राज क्या है?
WhatsApp यूजर्स सावधान: ये 3 गलतियां आपको पहुंचा सकती हैं जेल!