
टेलीकॉम सेक्टर में ग्राहकों को एक से बढ़कर सर्विसेस देने के लिए जियो-एयरटेल में जंग जारी है। मोबाइल रिचार्ज से लेकर वाईफाई तक हर कोई अपना दबदबा कायम करना चाहता है। यही वजह है, अक्सर एक से बढ़कर एक प्लान लॉन्च किये जाते हैं। फोन पैक तो ठीक है लेकिन जो लोग घर में WIFI लगवाना चाहते हैं तो वह अक्सर कन्फ्यूज हो जाते हैं कि क्या चुनें (which wifi is best for home) यदि आप इस परेशानी से जूझ रहे हैं तो ये खबर काम की है।
वैसे तो जियो वाईफाई (Jio Fiber WIFI) से लेकर एयरटेल तक कई सुविधाएं दे रहे हैं। हालांकि आप एयरटेल चुनना चाहते हैं और एयरटेल वाईफाई पैक (Airtel Wifi Pack) चाहते हैं तो इन दो पॉपुलर पैक्स के बारे में पता होना चाहिए। जो आजकल बहुत ज्यादा पसंद किये जा रहे हैं।
ये भी पढ़ें- डेटा हो या कॉल, अब सबकुछ फ्री जैसा ! ये BSNL Recharge मचा रहा धूम
ये भी पढ़ें- Jio Recharge: मनोरंजन+डेटा का डबल डोज, धांसू हैं जियो का ये ‘सुपरहिट पैक’
यदि ज्यादा वाईफाई का काम नहीं है तो एयरटेल का बेसिक प्लान चुन सकते हैं। इस पैक के तहत आपको 40MBPS स्पीड मिलेगा। जबकि डेटा अनलिमिटेड होगा। साथ में राउटर और इंस्टॉलेशन भी होगा। ये प्लान 6 महीने की वैलेडिटी संग आता है।
ये प्लान हाई स्पीड डेटा और एचडी वीडियो का कॉम्बो है। यदि आप गेमिंग पसंद करते हैं तो ये पैक बढ़िया रहेगा।