
Amazon Echo 3rd Gen Show 5 : अमेजन ने भारत में अपना नया थर्ड जेनरेशन इको शो 5 लॉन्च कर दिया है। यह स्मार्ट डिस्प्ले डिवाइस अब पहले से ज्यादा पावरफुल, स्टाइलिश और यूजफुल हो गया है। एलेक्सा (Alexa) की स्मार्टनेस के साथ आने वाला यह डिवाइस आपके घर को अब और भी स्मार्ट बना देगा। म्यूजिक सुनना हो, सिक्योरिटी कैमरा देखना हो या स्मार्ट डिवाइसेज कंट्रोल करना हो, सबकुछ इस नए डिवाइस से होगा। आइए जानते हैं इसकी खूबियां और प्राइस...
कलर ऑप्शन- Charcoal और Cloud Blue
लॉन्च प्राइस- 10,999 रुपए (डिस्काउंटेड)
उपलब्ध- Amazon.in, Flipkart, Reliance Digital, Croma
1. आपकी आवाज कमांड पर एंटरटेनमेंट
इस डिवाइस से Amazon Music, Spotify, JioSaavn पर गाने प्ले कर सकते हैं। YouTube पर वीडियो या रेसिपी ब्राउजर से देख सकते हैं। अपने फेवरेट शो और मूवीज देख सकते हैं, Prime Video सब्सक्रिप्शन अलग से है. जैसे- आप कमांड दे सकते हैं, 'Alexa, एक रोमांटिक गाना चलाओ', 'Alexa, रेसिपी वीडियो दिखाओ.'
2. स्मार्ट होम का मास्टर कंट्रोलर
इस डिवाइस से स्मार्ट लाइट्स, पंखे, AC, TV, कैमरा सब कंट्रोल होगा। वॉयस से या स्क्रीन पर टैप करके 'Alexa, लिविंग रूम की लाइट बंद करो', 'Alexa, AC चालू करो' जैसे कमांड दें और सबकुछ खुद ब खुद होगा।
3. कैमरा से घर पर रखें नजर
इस डिवाइस के 'Drop In' फीचर से बाहर रहकर भी घर देख सकते हैं। वीडियो डोरबेल और कैमरा फीड स्क्रीन पर भी देख सकते हैं। इसके लिए आपको 'Alexa, फ्रंट डोर कैमरा दिखाओ' जैसे कमांड देना है।
4. वीडियो कॉल और अनाउंसमेंट
फ्रेंड्स-फैमिली से इको (Echo) या एलेक्सा (Alexa) ऐप के जरिए वीडियो कॉल कर सकते हैं। पूरे घर में एक साथ Echo डिवाइसेज पर मैसेज भेज सकते हैं। बच्चों को जगाने या डिनर बुलाने का स्मार्ट तरीका भी है।
5. Alexa आपकी स्मार्ट असिस्टेंट
इस डिवाइस से टूडू लिस्ट बनाएं, रिमाइंडर सेट करें और शॉपिंग लिस्ट तैयार कर सकते हैं। दिनभर का शेड्यूल, अलार्म और टाइमर भी वॉयस से सेट कर सकते हैं। इसके लिए आप 'Alexa, दूध शॉपिंग लिस्ट में डालो', 'Alexa, कल 7 बजे मीटिंग का रिमाइंडर लगाओ' जैसे कमांड दे सकते हैं.
6. प्राइवेसी का पूरा ध्यान
थर्ड जेनरेशन Echo Show 5 में अमेजन ने कई लेयर की प्राइवेसी दी है। इसमें कैमरा शटर फिजिकली बंद किया जा सकता है, माइक ऑन या ऑफ बटन दिया गया है, वॉयस रिकॉर्डिंग डिलीट करने का ऑप्शन भी मिलता है।
Amazon Devices India के डायरेक्टर और कंट्री मैनेजर दिलीप आर.एस ने कहा, 'हमने Echo Show 5 को इस तरह डिजाइन किया है कि वो डेली के कामों को और ज्यादा मददगार बना सके. इससे यूजर्स Alexa की मदद से अपने घर को कंट्रोल कर सकते हैं, वीडियो देख सकते हैं, म्यूजिक सुन सकते हैं और दूर से घर पर नजर रख सकते हैं।'