Amazon Sale : जबरदस्त डिस्काउंट पर मिल रहे 5 स्मार्टफोन, जानें कौन है बेस्ट

Published : Jan 13, 2024, 06:21 PM IST
iphone 13

सार

अमेजन ग्रेट रिपब्लिक डे सेल 2024 में ऐपल के आईफोन से लेकर सैमसंग और पोको तक के फोन बेहद सस्ते दाम पर मिल रहे हैं। कुछ स्मार्टफोन पर तगड़ा डिस्काउंट ऑफर्स मिल रहा है। इन फोन्स पर एक्सचेंज और बैंक डिस्काउंट भी मिल रहा है।

टेक डेस्क : अमेजन ग्रेट रिपब्लिक डे 2024 सेल (Amazon Great Republic Day 2024) की शुरुआत हो गई है। प्राइम सब्सक्राइबर्स इस सेल से शॉपिंग कर सकते हैं। बाकी कस्टमर्स 13 जनवरी को रात 12 बजे से सेल एक्सेस कर पाएंगे। अगर आप स्मार्टफोन बदलना चाह रहे हैं और नया फोन खरीदने की सोच रहे हैं तो यह सेल आपके लिए खास हो सकता है, क्योंकि इसमें 5 स्मार्टफोन में जबरदस्त ऑफर मिल रहे हैं। बेहद सस्ते में इन फोन्स को खरीद सकते हैं। जानिए किस फोन पर कितना डिस्काउंट मिल रहा है...

iPhone 13

अमेजन सेल में 59,900 रुपए वाला आईफोन 13 सिर्फ 50,999 रुपए में ऑफर हो रही है। पुराने फोन को एक्सचेंज कर आप मैक्सिमम 41,250 रुपए की एक्स्ट्रा छूट पा सकते हैं। SBI क्रेडिट कार्ड से इस फोन को खरीदने पर 10 परसेंट का इंस्टैंट डिस्काउंट भी पा सकते हैं।

Samsung Galaxy A34

इस सेल में सैमसंग Galaxy A34 पर 1,500 रुपए का डिस्काउंट मिल रहा है। इस छूट के साथ फोन को 27,499 रुपए में खरीद सकते हैं। एक्सचेंज ऑफर के तहत इस फोन पर 25,350 रुपए की एक्स्ट्रा छूट पा सकते हैं।

Samsung Galaxy S23 FE

अमेजन सेल में Galaxy S23 FE 5G स्मार्टफोन को 2,000 रुपए की कूपन बेस्ड डिस्काउंट पर खरीद सकते हैं। पुराना फोन एक्सचेंज कर मैक्सिमम 41,250 रुपए तक की छूट पा सकते हैं। सेलेक्टेड क्रेडिट कार्ड पेमेंट्स पर 9,250 रुपए तक का ऑफर दिया जा रहा है। नो-कॉस्ट EMI पेमेंट ऑप्शन्स में भी फोन को खरीद सकते हैं।

Honor 90

अमेजन ग्रेट रिपब्लिक डे सेल 2024 में इस फोन को 6,000 रुपए के कूपन डिस्काउंट पर खरीद सकते हैं। पुराना फोन एक्सचेंज कर 27,100 रुपए तक अतिरिक्त छूट भी पा सकते हैं। इस फोन का प्राइमरी कैमरा 200 मेगापिक्सल का है।

POCO C51

इस स्मार्टफोन को 9,999 रुपए की बजाय 5,799 रुपए में खरीद सकते हैं। इस पर 100 रुपए का कूपन डिस्काउंट और 5,500 रुपए तक एक्सचेंज डिस्काउंट मिल रहा है। फोन का कैमरा 8 मेगा पिक्सल AI डुअल सेटअप के साथ आ रहा है।

इसे भी पढ़ें

अमेजन पर आ रही धांसू सेल, सिर्फ 49 रु. से करें शॉपिंग, 75% तक जबरदस्त डिस्काउंट

 

iPhone पर सबसे धांसू डील, 26,500 रु. सस्ता मिल रहा Apple का ये फोन

 

 

PREV

टेक समाचार: In depth coverage of tech news (टेक न्यूज़) in Hindi covering tech gadget launches, price & specification & LIVE updates at Asianet News

Recommended Stories

घर से निकलते वक्त फोन का वाई-फाई जरूर बंद करें, जानें आखिर क्यों...
Top Safety Apps For Woman: हर लड़की के मोबाइल में होने चाहिए ये IMP सेफ्टी ऐप्स