Apple ने 2025 में 20 से ज्यादा प्रोडक्ट पर लगाया ताला-See Full List

Published : Dec 27, 2025, 05:42 PM IST
Apple Discontinues Over 20 Products in 2025

सार

एप्पल 2025 में 20 से ज़्यादा प्रोडक्ट्स बंद कर रहा है, जिनमें आईफोन, आईपैड और मैकबुक शामिल हैं। इन पुराने मॉडल्स को नई टेक्नोलॉजी वाले प्रोडक्ट्स से बदला गया है। ये अब सिर्फ थर्ड-पार्टी रिटेलर्स के जरिए ही मिलेंगे।

अमेरिकी टेक दिग्गज एप्पल ने 2025 में अपनी प्रोडक्ट लाइन में बड़े बदलाव किए हैं। कंपनी ने आईफोन, आईपैड, एप्पल वॉच, मैकबुक और एक्सेसरीज समेत 20 से ज्यादा डिवाइसेज का प्रोडक्शन बंद कर दिया है। इनमें से ज्यादातर प्रोडक्ट्स को नए और अपडेटेड मॉडल्स से बदल दिया गया है, जिनमें एप्पल की लेटेस्ट टेक्नोलॉजी और बेहतर परफॉर्मेंस शामिल है।

जो यूजर्स एप्पल प्रोडक्ट्स खरीदने का प्लान बना रहे हैं, उन्हें पता होना चाहिए कि कंपनी के ऑफिशियल स्टोर्स पर अब कौन-कौन से प्रोडक्ट्स नहीं मिलेंगे। ये बंद हो चुके प्रोडक्ट्स अब सिर्फ थर्ड-पार्टी रिटेलर्स के जरिए ही  मिलेंगे। यहाँ उन एप्पल प्रोडक्ट्स की पूरी लिस्ट दी गई है, जिन्हें एप्पल ने 2025 में बंद कर दिया है:

आईफोन्स

1. एप्पल आईफोन 16 प्रो मैक्स

2. एप्पल आईफोन 16 प्रो

3. एप्पल आईफोन 15 प्लस

4. एप्पल आईफोन 15

5. एप्पल आईफोन 14 प्लस

6. एप्पल आईफोन 14

7. एप्पल आईफोन एसई

आईपैड्स

1. एप्पल आईपैड प्रो M4 चिप

2. एप्पल आईपैड एयर M2 चिप

3. एप्पल आईपैड 10

एप्पल वॉचेस

1. एप्पल वॉच अल्ट्रा 2

2. एप्पल वॉच सीरीज 10

3. एप्पल वॉच SE 2

मैकबुक

  1.  एप्पल मैक स्टूडियो M2 मैक्स, M2 अल्ट्रा चिप वर्जन
  2.  मैकबुक प्रो 14 इंच M4 चिप
  3.  मैकबुक एयर 13 इंच, 15 इंच, M3 चिप
  4.  M2 चिप वाला 13 इंच मैकबुक एयर

अन्य एप्पल प्रोडक्ट्स

  1.   एप्पल एयरपॉड्स प्रो 2
  2.   एप्पल विजन प्रो M2 चिप
  3.   Qi 2 वाला मैगसेफ चार्जर
  4.  30W USB-C पावर एडॉप्टर (इसे अमेरिका, यूके, कनाडा, जापान और कुछ अन्य चुनिंदा देशों में 60W मैक्स वाले नए 40W डायनामिक पावर 5 एडॉप्टर से बदला जा रहा है)
  5.  लाइटनिंग टू 3.5 एमएम ऑडियो केबल
  6.   मैगसेफ टू मैगसेफ कन्वर्टर

PREV

टेक समाचार: In depth coverage of tech news (टेक न्यूज़) in Hindi covering tech gadget launches, price & specification & LIVE updates at Asianet News

Read more Articles on

Recommended Stories

घर से निकलते वक्त फोन का वाई-फाई जरूर बंद करें, जानें आखिर क्यों...
Top Safety Apps For Woman: हर लड़की के मोबाइल में होने चाहिए ये IMP सेफ्टी ऐप्स