
अमेरिकी टेक दिग्गज एप्पल ने 2025 में अपनी प्रोडक्ट लाइन में बड़े बदलाव किए हैं। कंपनी ने आईफोन, आईपैड, एप्पल वॉच, मैकबुक और एक्सेसरीज समेत 20 से ज्यादा डिवाइसेज का प्रोडक्शन बंद कर दिया है। इनमें से ज्यादातर प्रोडक्ट्स को नए और अपडेटेड मॉडल्स से बदल दिया गया है, जिनमें एप्पल की लेटेस्ट टेक्नोलॉजी और बेहतर परफॉर्मेंस शामिल है।
जो यूजर्स एप्पल प्रोडक्ट्स खरीदने का प्लान बना रहे हैं, उन्हें पता होना चाहिए कि कंपनी के ऑफिशियल स्टोर्स पर अब कौन-कौन से प्रोडक्ट्स नहीं मिलेंगे। ये बंद हो चुके प्रोडक्ट्स अब सिर्फ थर्ड-पार्टी रिटेलर्स के जरिए ही मिलेंगे। यहाँ उन एप्पल प्रोडक्ट्स की पूरी लिस्ट दी गई है, जिन्हें एप्पल ने 2025 में बंद कर दिया है:
आईफोन्स
1. एप्पल आईफोन 16 प्रो मैक्स
2. एप्पल आईफोन 16 प्रो
3. एप्पल आईफोन 15 प्लस
4. एप्पल आईफोन 15
5. एप्पल आईफोन 14 प्लस
6. एप्पल आईफोन 14
7. एप्पल आईफोन एसई
आईपैड्स
1. एप्पल आईपैड प्रो M4 चिप
2. एप्पल आईपैड एयर M2 चिप
3. एप्पल आईपैड 10
एप्पल वॉचेस
1. एप्पल वॉच अल्ट्रा 2
2. एप्पल वॉच सीरीज 10
3. एप्पल वॉच SE 2
मैकबुक
अन्य एप्पल प्रोडक्ट्स
टेक समाचार: In depth coverage of tech news (टेक न्यूज़) in Hindi covering tech gadget launches, price & specification & LIVE updates at Asianet News