Apple iPhone 14 यूजर्स क्यों करेंगे iPhone 16 पर स्विच, जानें 6 बड़ी वजह

iPhone 16 में कई नए फीचर्स हैं जो इसे iPhone 14 से बेहतर बनाते हैं, जिसमें नया A18 प्रोसेसर, बेहतर कैमरा, डायनेमिक आइलैंड और एक्शन बटन शामिल हैं। आइए जानते हैं 6 कारण जिनकी वजह से iPhone 14 यूजर्स iPhone 16 में अपग्रेड करने पर विचार कर सकते हैं।

Vivek Kumar | Published : Sep 25, 2024 7:36 AM IST / Updated: Sep 25 2024, 01:14 PM IST

भारत में Apple iPhone 16 सीरीज की बिक्री शुरू हो गई है। एप्पल की सबसे नई सीरीज में चार स्मार्ट फोन iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max हैं। एप्पल ने दो साल बाद अपने सभी नए iPhones के प्रोसेसर को रिफ्रेश किया है। सबसे किफायती iPhone 16 भी एप्पल के A-सीरीज SoC के साथ आता है।

iPhone 16 कई रंगों में आता है। यह iPhone 14 और iPhone 15 लाइनअप से ज्यादा 'चमकीला' है। पीछे की तरफ नया डुअल-कैमरा सेट-अप, आगे की तरफ डायनेमिक आइलैंड और कुछ अन्य छोटे-मोटे बदलाव किए गए हैं। आइए जानते हैं 6 बड़े कारण जिसके चलते iPhone 14 के यूजर iPhone 16 पर स्विच कर सकते हैं।

Latest Videos

iPhone 16 में है नया प्रोसेसर

iPhone 16 ने नया A18 प्रोसेसर लगा है। यह iPhone 14 के A15 बायोनिक चिप की तुलना में लगभग 50% तेज है। A15 प्रोसेसर iPhone 13 सीरीज में भी लगा है। iPhone 16 और iPhone 16 Plus में लगा नया A18 चिपसेट बेहतर गेमिंग सुविधा देता है।

ज्यादा मजबूत है iPhone 16

iPhone 16 ज्यादा मजबूत है। इसमें एडवांस्ड फॉर्मूलेशन वाला लेटेस्ट-जेनरेशन सिरेमिक शील्ड लगा है। यह पहली जेनरेशन के मुकाबले 50 प्रतिशत ज्यादा मजबूत है। किसी भी दूसरे स्मार्टफोन के ग्लास से 2 गुना ज्यादा मजबूत है।

कैमरा कंट्रोल बटन

iPhone 14 में कोई कैमरा कंट्रोल बटन नहीं है। वहीं, iPhone 16 में कैमरा कंट्रोल बटन दिया गया है। यह पावर बटन के नीचे है। इससे कैमरा ऐप को कंट्रोल कर सकते हैं। यह स्वाइप और टैप जेस्चर कर सकते हैं। बटन का मुख्य उद्देश्य यूजर को फोटो और वीडियो लेने का आसान तरीका देना है। इससे फोटो और वीडियो टूल तक तेज पहुंच मिलती है।

iPhone 16 में लगा है 48MP का कैमरा

iPhone 14 में 12MP मेन अल्ट्रा वाइड वाला डुअल-कैमरा सिस्टम है। वहीं, iPhone 16 में 48MP फ्यूजन 12MP अल्ट्रा वाइड वाला एडवांस्ड डुअल-कैमरा सिस्टम है।

डायनेमिक आइलैंड

iPhone 16 में डायनेमिक आइलैंड दिया गया है। iPhone 14 Pro मॉडल के साथ डायनेमिक आइलैंड दिया गया था। यह सुविधा सभी iPhone 15 मॉडल पर भी उपलब्ध है।

iPhone 16 में मिलता है एक्शन बटन

iPhone 16 में एक्शन बटन मिलता है। iPhone 14 ऐसा कोई बटन नहीं है। एक्शन बटन पुराने म्यूट स्विच जैसा है। आप इसे कई तरह के कामों के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें आपके फोन पर रिंगर सेटिंग बदलना, फ्लैशलाइट चालू करना, कैमरा लॉन्च करना, डू नॉट डिस्टर्ब को टॉगल करना और बहुत कुछ शामिल है।

यह भी पढ़ें- अब तक की सबसे कम कीमत पर iPhone 15 Pro, यहां मिल रहा बंपर डिस्काउंट

Share this article
click me!

Latest Videos

US Election Results: Donald Trump की जीत के बाद टेंशन में कनाडा? क्यों खौफ में हैं जस्टिन ट्रूडो
अमेरिका की सेकंड लेडी बनने जा रहीं Usha Chilukuri Vance, क्या है भारत से खास रिश्ता
US Election Results 2024: अमेरिका में Donald Trump की जीत, लेकिन कब लेंगे राष्ट्रपति पद की शपथ?
Gopashtami 2024: जानें कब है गोपाष्टमी, क्या है इस पूजा का महत्व
स्मृति ईरानी ने इंडी अलायंस को दे दी चुनौती, कहा- कभी नहीं होगा ये काम #Shorts