कितना खास Apple का सबसे पतला एयर पैड? खूबियां बना देगी दीवाना, जानें कीमत

औQn इन दिनों भारत में एप्पल का लूज इवेंट चल रहा है। इसमें दो नए iPad लॉन्च हुए है। इसमें iPad एयर 13 और 11 इंच और iPad प्रो 13 इंच डिस्प्ले ऑप्शन में मिल रहा है। स इवेंट में मैजिक की-बोर्ड और पेंसिल-प्रो भी लॉन्च हुए है।

टेक डेस्क. एप्पल ने 7 मई को अपने लेट लूज इवेंट में अपने दो नए iPad लॉन्च किए है। इसके अलावा इस इवेंट में मैजिक की-बोर्ड और पेंसिल-प्रो लॉन्च किया है। आईपैड एयर 13 और 11 इंच और आईपैड प्रो 13 इंच डिस्प्ले ऑप्शन के साथ लॉन्च किए गए है। इसकी खास बात ये है कि आईपैड प्रो एप्पल का सबसे पतला डिवाइस है।

आईपैड एयर 13 एयर के तीन वैरिएंट

Latest Videos

एप्पल इंडिया वेबसाइट इसकी कीमत सामने आई है। iPad Pro 13 का प्राइज 1 लाख 29 हजार 900 रुपए है। वहीं, इसके टॉप-एंड 2TB मॉडल की कीमत बढ़कर 2,29,990 रुपए है। अगर इसमें नैनो-टेक्सचर ग्लास को एड करने पर इसकी कीमत 2,39,900 रुपए है। और टॉप-एंड-वाईफाई- सेलुलर मॉडल की कीमत बढ़कर 2,59,990 रुपये है। आपको बता दें कि इसमें एप्पल पेंसिल और मैजिक कीबोर्ड शामिल नहीं हैं। लेकिन इसके वाईफाई मॉडल की कीमत 1,29,900 रुपए से शुरू होता है। वहीं, इसके वाईपाई+सेल्युलर मॉडल की कीमत 1,49,900 रुपये है।

 

 

जानें आईपैड-प्रो की कीमत

11 इंच वाले आईपैड प्रो में दो कनेक्टिविटी ऑप्शन के साथ मिल रहा है। इसमें वाईफाई और वाईफाई+सेल्युलर के ऑप्शन है। इसके वाईफाई मॉडल की कीमत 99,900 रुपए है। वहीं, वाईफाई+सेल्युलर मॉडल की कीमत 1,19,900 रुपए से शुरू होती है।

आईपैड एयर सबसे पतला मॉडल

आईपैड एयर सबसे पतला मॉडल है। ये दो स्क्रीन साइज में मौजूद है। इसमें iPad Air 11 इंच 5.3 MM पतला है। वहीं, इसके 13 इंच के मॉडल का साइज 5.2 MM पतला है। ये दो कलर ऑप्शन में अवेलेबल है। कस्टमर्स को ये सिल्वर और ब्लैक कलर में मिलेगा। इसमें OLED डिस्प्ले है। इसमें चार स्टोरेज ऑप्शन है - 128GB, 256GB, 512GB और 1TB मिल रहा है। ये कस्टमर्स के लिए 15 मई से उपलब्ध होगा।

Share this article
click me!

Latest Videos

Year Ender 2024: Modi की हैट्रिक से केजरीवाल-सोरेन के जेल तक, 12 माह ऐसे रहे खास
'फिर कह रहा रामायण पढ़ाओ' कुमार विश्वास की बात और राजनाथ-योगी ने जमकर लगाए ठहाके #Shorts
Arvind Kejriwal की Sanjeevani Yojana और Mahila Samman Yojana पर Notice जारी, क्या है मामला
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?