Apple इवेंट: इन iPhones की होगी छुट्टी? जानें क्यों जल्द हो सकते हैं बंद

Apple के 'इट्स ग्लो टाइम' इवेंट में iPhone 16 सीरीज के साथ कुछ पुराने मॉडल बंद हो सकते हैं। iPhone 15 Pro मॉडल और संभवतः iPhone 14 Plus, iPhone 13 भी लिस्ट में शामिल हो सकते हैं। नये Apple Watch और AirPods भी लॉन्च हो सकते हैं।

कैलिफ़ॉर्निया: 9 सितंबर को होने वाले Apple के लॉन्च इवेंट पर पूरी टेक दुनिया की निगाहें टिकी हैं. 'इट्स ग्लो टाइम' नामक इस इवेंट में Apple अपने नए iPhone 16 सीरीज के साथ-साथ कई नए गैजेट्स भी लॉन्च करेगा. माना जा रहा है कि इस इवेंट के बाद Apple अपने कुछ पुराने स्मार्टफोन मॉडल और डिवाइस को बंद कर सकता है. आइए जानते हैं कि इनमें कौन-कौन से मॉडल शामिल हो सकते हैं. 

2018 से ही Apple अपने नए स्मार्टफोन मॉडल लॉन्च करने के साथ ही अपने कुछ पुराने फ्लैगशिप iPhones को बंद करता आ रहा है. इस बार भी उम्मीद है कि Apple इसी परंपरा को आगे बढ़ाएगा. ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर Apple इस बार किन-किन मॉडल को बंद कर सकता है? माना जा रहा है कि नए iPhone 16 Pro मॉडल के लॉन्च के साथ ही Apple अपने iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max को बंद कर सकता है. हालांकि, उम्मीद है कि कंपनी अपने iPhone 15 और iPhone 15 Plus जैसे स्टैंडर्ड मॉडल को फिलहाल बाजार में बनाए रखेगा. 

Latest Videos

 

iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max के अलावा, Apple अपने iPhone 14 Plus और iPhone 13 को भी बंद कर सकता है. 2021 में लॉन्च हुई iPhone 13 सीरीज का स्टैंडर्ड iPhone 13 मॉडल ही फिलहाल बाजार में उपलब्ध है. ऐसे में iPhone 14, Apple का सबसे किफायती स्मार्टफोन बन जाएगा. इसके अलावा Apple वॉच और एयरपॉड्स के भी नए मॉडल लॉन्च हो सकते हैं. माना जा रहा है कि इन गैजेट्स के नए जेनरेशन मॉडल 9 सितंबर को लॉन्च किए जाएंगे. 

9 सितंबर को होने वाले 'इट्स ग्लो टाइम' इवेंट में Apple अपने iPhone 16 सीरीज के चार नए मॉडल - iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max लॉन्च करेगा.

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025 में रुद्राक्ष का मुकुट वाले बाबा, लोगों ने जमकर लिया आशीर्वाद
Kho Kho WC 2025: राजस्थान की पहली अंतर्राष्ट्रीय खो खो चैंपियन निर्मला भाटी से EXCLUSIVE INTERVIEW
'मैंने भारत को जिताने की कोशिश की': बी. चैत्रा, जिनके ड्रीम रन ने देश को खो खो विश्व कप जीताया
'हर-हर भोले नमः शिवाय' महाकुंभ 2025 में थाईलैंड से आए श्रद्धालुओं ने गाया भजन और श्लोक
महाकुंभ में गौतम अडाणी, खुद बनाया महाप्रसाद और भक्तों को भी बांटा । Gautam Adani at MahaKumbh 2025