Airtel Recharge: स्टूडेंट्स के लिए बेस्ट ! एयरटेल का 30 दिन वाला प्लान, जानें फायदे

Published : Jul 09, 2025, 11:40 AM IST
airtel recharge packs

सार

Airtel Recharge Plans: एयरटेल का 429 रुपए वाला प्लान 30 दिनों की वैधता के साथ रोजाना 2.5GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, SMS और 5G इंटरनेट का बेहतरीन विकल्प है। यहां जानें मिलने वाले अन्य लाभ।

नेट के आजकल फोन में कोई भी काम पॉसिबल नहीं है। बच्चों की पढ़ाई से लेकर ऑफिस वर्क के लिए फोन जरूरी है। मोबाइल के इस्तेमाल से डेटा भी बहुत यूज होता है। पहले तो ढेड़ जीबी में काम चल जाता था लेकिन अब तो ये भी कम पड़ जाता है। यदि आप भी एक ऐसा पैक ढूंढ रहे हैं जहां इंटरनेट तो खूब मिले लेकिन वैलेडिटी केवल 28 दिन की हो तो अब एयरटेल ने ये इंतजार भी खत्म कर दिया है। कंपनी खास प्लान लेकर आई है। जहां पर बढ़िया डेटा का मजा कई सारे बेनीफिटि्स संग उठा सकते हैं।

अगर आप कॉलेज स्टूडेंट हैं तो इस पैक के बारे में जरूर पता होना चाहिए। खास बात है, प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की नहीं बल्कि पूरे एक महीने की है। साथ में डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, SMS भी हैं। तो चलिए जानते हैं, ये प्लान आखिर क्यों स्पेशल है।

एयरटेल का 429 रुपए वाला पैक ( 429 Airtel Recharge Plan Detail)

यदि आप इस पैक का लाभ उठाते हैं तो देश के किसी भी कोने में फ्री कॉल लगा सकते हैं और जितने घंटे चाहे बात कर सकते हैं। प्लान की वैधता 30 दिनों की रहेगी। जिसके तहत आप अनलिमिटेड लोकर एसटीडी और रोमिंग का मजा उठाएं। डेटा की बात करें तो पर डे 2.5जीबी डेटा मिलेगा। इतना ही नहीं साथ में 5 रुपए का टॉकटाइम भी होगा।

पैक के तहत मिलने वाले अन्य लाभ

यदि इस प्लान को चुनते हैं और ऐसे इलाके में रहते हैं जहां पर 5g नेटवर्क आता है तो ये प्लान बड़े काम का है। आप अनलिमिटेड 5जी डेटा का लाभ उठा सकते हैं। इसके इलावा ये इंडिया का फास्टेट स्पैम फाइटिंग नेटवर्क है। जो आपको स्पैम कॉल्स के बारे में बताएगा। वहीं, साथ में Airtel Xstream Free का मजा उठाया। जिसमें फ्री टीवी शोज, मूवीज, लाइव चैनल का मजा उठा सकते हैं।

PREV

टेक समाचार: In depth coverage of tech news (टेक न्यूज़) in Hindi covering tech gadget launches, price & specification & LIVE updates at Asianet News

Read more Articles on

Recommended Stories

घर से निकलते वक्त फोन का वाई-फाई जरूर बंद करें, जानें आखिर क्यों...
Top Safety Apps For Woman: हर लड़की के मोबाइल में होने चाहिए ये IMP सेफ्टी ऐप्स