
नेट के आजकल फोन में कोई भी काम पॉसिबल नहीं है। बच्चों की पढ़ाई से लेकर ऑफिस वर्क के लिए फोन जरूरी है। मोबाइल के इस्तेमाल से डेटा भी बहुत यूज होता है। पहले तो ढेड़ जीबी में काम चल जाता था लेकिन अब तो ये भी कम पड़ जाता है। यदि आप भी एक ऐसा पैक ढूंढ रहे हैं जहां इंटरनेट तो खूब मिले लेकिन वैलेडिटी केवल 28 दिन की हो तो अब एयरटेल ने ये इंतजार भी खत्म कर दिया है। कंपनी खास प्लान लेकर आई है। जहां पर बढ़िया डेटा का मजा कई सारे बेनीफिटि्स संग उठा सकते हैं।
अगर आप कॉलेज स्टूडेंट हैं तो इस पैक के बारे में जरूर पता होना चाहिए। खास बात है, प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की नहीं बल्कि पूरे एक महीने की है। साथ में डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, SMS भी हैं। तो चलिए जानते हैं, ये प्लान आखिर क्यों स्पेशल है।
यदि आप इस पैक का लाभ उठाते हैं तो देश के किसी भी कोने में फ्री कॉल लगा सकते हैं और जितने घंटे चाहे बात कर सकते हैं। प्लान की वैधता 30 दिनों की रहेगी। जिसके तहत आप अनलिमिटेड लोकर एसटीडी और रोमिंग का मजा उठाएं। डेटा की बात करें तो पर डे 2.5जीबी डेटा मिलेगा। इतना ही नहीं साथ में 5 रुपए का टॉकटाइम भी होगा।
यदि इस प्लान को चुनते हैं और ऐसे इलाके में रहते हैं जहां पर 5g नेटवर्क आता है तो ये प्लान बड़े काम का है। आप अनलिमिटेड 5जी डेटा का लाभ उठा सकते हैं। इसके इलावा ये इंडिया का फास्टेट स्पैम फाइटिंग नेटवर्क है। जो आपको स्पैम कॉल्स के बारे में बताएगा। वहीं, साथ में Airtel Xstream Free का मजा उठाया। जिसमें फ्री टीवी शोज, मूवीज, लाइव चैनल का मजा उठा सकते हैं।