10 दिसंबर से यह ठोस कदम उठाने वाला दुनिया का पहला देश बन जाएगा ऑस्ट्रेलिया!

Published : Dec 09, 2025, 10:11 AM IST
Australia social media ban

सार

ऑस्ट्रेलिया 10 दिसंबर से 16 साल से कम उम्र वालों के लिए सोशल मीडिया बैन कर रहा है। वहीं, भारत में स्टारलिंक की सैटेलाइट इंटरनेट सेवा ₹8,600 मासिक शुल्क पर शुरू हो रही है, जो ग्रामीण क्षेत्रों के लिए है।

सिडनी: ऑस्ट्रेलिया सरकार ने अपने देश में 16 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए सोशल मीडिया के इस्तेमाल पर रोक लगा दी है। यह कानून 10 दिसंबर से लागू होगा। इसके साथ ही, ऑस्ट्रेलिया किशोरों के लिए सोशल मीडिया पर बैन लगाने वाला पहला देश बन गया है।

इस्तेमाल पर लगेगी रोक

नए कानून के मुताबिक, इंस्टाग्राम, फेसबुक, टिकटॉक और यूट्यूब के इस्तेमाल पर रोक लगेगी। मेटा ने पहले ही 16 साल से कम उम्र वालों के अकाउंट्स बंद कर दिए हैं। वॉट्सऐप और मैसेंजर जैसे कुछ मैसेजिंग ऐप्स को इस नियम से छूट दी गई है। सरकार ने चेतावनी दी है कि अगर ऐप्स इस नियम को तोड़ते हैं, तो उन्हें करीब 288 करोड़ रुपये का जुर्माना भरना पड़ेगा।

स्टारलिंक नेट के लिए हर महीने 8600 रुपये लेकिन झूठी निकली यह खबर

नई दिल्ली: भारत में सैटेलाइट आधारित इंटरनेट सर्विस शुरू करने जा रही दुनिया के नंबर 1 अमीर एलन मस्क की कंपनी स्टारलिंक ने घरेलू यूजर्स के लिए मंथली प्लान का खुलासा किया है। इसके तहत, घरों के लिए (रेजिडेंशियल सब्सक्रिप्शन) हर महीने 8,600 रुपये में अनलिमिटेड डेटा मिलेगा। 34,000 रुपये में स्टारलिंक किट खरीदने पर सैटेलाइट डिश, वाई-फाई राउटर, केबल और दीवार पर लगाने के लिए माउंटिंग का सामान भी मिलेगा। इसमें 30 दिनों का फ्री ट्रायल भी है, और अगर सर्विस पसंद नहीं आई तो पैसे वापस मिल जाएंगे। स्टारलिंक का लक्ष्य भारत के ग्रामीण इलाकों, दूर-दराज के गांवों और उन जगहों पर इंटरनेट सेवा देना है, जहां फाइबर ब्रॉडबैंड नहीं है। इस खबर के बाद स्पेसएक्स ने सफाई दी कि यह गलत जानकारी है। रॉ डेटा गलती से लीक हो गया। भारत में प्राइज अभी फिक्स नहीं हुई है।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

स्टारलिंक इंडिया के रेट लीक, मंथली प्राइज भी आ गई सामने? SpaceX ने लिया यू-टर्न
UIDAI के नए आधार ऐप से घर बैठे कैसे चेंज करें मोबाइल नंबर?