
सिंगल फैमली हर कोई पसंद करता है, ताकि स्पेस के साथ जिंदगी भी आरामदायक हो। लेकिन कभी-कभी ये यही आराम चुभने लगता है। ऐसा मौका तब आता है जब घर में छोटा बच्चा हो पति ऑफिस जाएं और पत्नी घर पर अकेली। एक तरफ पूरा काम पड़ा है तो दूसरी बेबी को संभालना है। ऐसे में अक्सर महिलाएं चिड़चिड़ी हो जाती हैं। यदि आप भी ऐसी सिचुएशन से बचना चाहती हैं तो पहले ही काम आसान कर लिया जाए, दरअसल, इस वक्त दुनियाभर में डिजिटल झूला बहुत डिमांड में है। ये खुद चलता रहा है ताकि बच्चा रोएं ना और सारे काम भी आसान से हो सकते हैं तो चलिए जानते हैं इसके बारे में।
नवजात शिशुओं को खिलाने और सुलाने के लिए लकड़ी या फिर प्लास्टिक के झूले का इस्तेमाल किया जाता है लेकिन समय के बाद अब डिमांड बदल गई है। लोग ऐसे झूले की तलाश में हैं जो ऑटमैटिक हो, आप भी कुछ ऐसा ही चाहते हैं तो Flipkart पर मिल रहे इन ऑफर्स के बारे में जरूर पता होना चाहिए।
ये थोड़े महंगे जरूर होते हैं लेकिन कंफर्ट के साथ टाइम भी खूब बचाते है। Flipkart पर बेबी प्रीमियम ऑटोमैटिक इलेक्ट्रिट बेबी स्विंग कर्डल (baybee Premium Automatic Electric Baby Swing Cradle) 33% डिस्काउंट पर मिल रहा है। इसे आप 7,990 रुपए पर खरीदें। ये ब्लैक कलर और कॉटन सिल्क फैब्रिक पर आता है, जो बच्चों की स्किन को कोई नुकसान नहीं पहुंचाएगा। इसमें लेटने, खेलने और नींद से जुड़े तीन मोड मिलते हैं। यदि बच्चे का वजन 10 किलो से कम हैं तो उसके लिए कमाल की चीज हो सकती है।
झूले को थोड़ा प्रीमियम बनाते हुए ब्लूटूथ इन्बेल्ड इलेक्ट्रिक बेबी स्विंग झूला खरीदें। यहां पर भी एडजेस्टबल स्विंग स्पीड देखने को मिलती है। साथ में बच्चे के खेलने के लिए मई मोड और बेबी रोकर व मच्छरदानी संग आती है। इसमें तीन प्वाइंट वाली सेफ्टी बेल्ट भी है। जिसे आसानी से लगाया और हटाया जा सकता है। 5-6 महीने के बच्चे के लिए बढ़िया रहेगी, जो 8 किलो तक वजन हैंडल करता है। ये झूला चार्जिंग के हिसाब से काम करता है। इसे आप भी प्लिपकार्ट से सात हजार की रेंज में मिल जाएगा।
ये भी पढ़ें- Android से iPhone में डेटा ट्रांसफर कैसे करें? जानिए पूरी प्रॉसेस
10,896 रुपए की रेंज में आने वाला ये झूला हाईली रेटेड है। बच्चे के खेलने, आराम करने के लिए इसे चुना जा सकता है। जो ऑटोमैटिक रॉकिंग मूवमेंट और स्विंग के साथ साथ आता है। ये ग्रे और ब्लैक दो कलर ऑप्शन में मिलेगा। ये झूल 9 किलों तक का वजन उठा सकता है।