एयर फ्रायर कितने का आता है?
समय के साथ खाना बनाने की तकनीकों में बदलाव आ गया है। जीरो ऑयल कुकिंग के लिए बीते कुछ समय में एयर फ्रायर का यूज बढ़ गया है। आप फीचर्स और क्षमता के अनुसार 2-10 हजार की रेंज में इसे खरीद सकते हैं।
एयर फ्रायर नुकसानदायक है?
डीप फ्राइंग से बचने के लिए एयर फ्रायर का इस्तेमाल किया जाता है। ये भले बिना तेल कैलोरी और फैट से बचाता है, लेकिन ये पूरी तरह से सुरक्षित नहीं है। कई बार ज्यादा तापमान होने से एक्रिलामाइड जैसे कैमिकल नुकसान पहुंचा जा सकते हैं।
4 लोगों के लिए कौन सा एयर फ्रायर खरीदें ?
अगर आप सिंगल फैमिली में रहते हैं तो 2 से 4 लीटर वाला एयर फ्रायर मिल खरीदा जा सकता है, ये आपको शॉप और ऑनलाइन 2-5k में खरीदा मिल जाएगा।
डिस्क्लेमर- यहां पर दी गई सभी जानकारी विजय सेल्स से ली गई है। एशियानेट हिंदी इसका किसी भी प्रकार का दावा नहीं करता। कोई भी पेमेंट करने से पूर्व कृपया आधिकारिक वेबसाइट उपलब्धता और ऑफर से जुड़ी डिटेल अवश्य जांच लें।