
वेस्टर्न ड्रेस हो या फिर एथनिक, हर ड्रेस के साथ मैचिंग एक्सेसरीज ढूंढना चुनौतीभरा काम है। ये टाइम टेकिंग होने के साथ थोड़ा महंगा भी पड़ जाता है। बजट बचाना है और फैशनेबल भी दिखना है, वॉर्डरोब में घड़ियों का कलेक्शन जरूर रखें। ये कलाई को सुंदर दिखाने संग कैजुअल-फॉर्मल हर आउटफिट के साथ मैच कर जाती है। वैसे तो 2000 से 20,000 रुपए तक घड़ियों की लग्जरी रेंज मिल जाएगी लेकिन, आप ज्यादा पैसे नहीं खर्च करना चाह रही हैं, तो अमेजन विजिट कर सकती हैं।
दरअसल, ब्रांडेंड घड़ी की कीमत लगभग 1 हजार से शुरू होती है। एक साथ इतने पैचे खर्च करने की बजाय Amazon से 200-500 रुपए तक मिलने वाली ये घड़ियां देखें, जो हाथों को प्रीमियम लुक देंगी।
बजट फ्रेंडली वॉच की तलाश है? 349 रुपए में ये घड़ी बढ़िया रहेगी, जो 87 फीसदी डिस्काउंट पर मिल रही है। इसकी असल कीमत 2,599 रुपए है। ये ब्लैक,ब्लू,रोज गोल्ड वेरिएंट में मिल जाएगी। वाइब्रेंट कलर हाथों को अट्रेक्टिव बनाते हैं। अगर एक घड़ी पहनकर बोर हो गई हैं, कम पैसों में इसे खरीदना बेहतर रहेगा।
ये भी पढ़ें- Fastrack Smart Watch पर 74% तक की छूट, राखी गिफ्ट में करें 'स्मार्ट' निवेश
जो महिलाएं पतली स्ट्रिप या सिंपल वॉच पसंद करती हैं, उनके लिए बढ़िया विकल्प हो सकता है। ये घड़ी रोज गोल्ड कलर में डायमंड स्टाइल डायल संग आती है, बीच में लगे छोटे-छोटे नग और भी खूबसूरत बना रहे हैं। अमेजन से 81% ऑफ पर 377 रुपए में खरीदें। इसे साड़ी-सूट और किसी भी आउटफिट के साथ कैरी किया जा सकता है।
ये भी पढ़ें- Rakhi Gift: पहली कमाई से भैया को दें सरप्राइज, 2K में अमेजन से खरीदें Best Men's Watch
आजकल विंटेज वॉच का चलन फिर से बढ़ गया है, ये हाथों को सेंटर ऑफ अट्रेक्शन बनाती है। घड़ी की MRP 1,999 रुपए है, आप इसे 86% की छूट के साथ केवल 280 रुपए में खरीदें।
Crestello की सिलिकॉन बेस्ड स्ट्रिप वॉच पर 85% का डिस्काउंट मिल रही है, आप इसे 299 रुपए में ऑर्डर करें। ऐसी घड़ी हर उम्र की महिलाओं पर खिलती हैं। ये ब्लैक, ब्राउन, ग्रीन और ब्लू रंग में आती है।
टेक समाचार: In depth coverage of tech news (टेक न्यूज़) in Hindi covering tech gadget launches, price & specification & LIVE updates at Asianet News