
Best Camera Phone Under 15000: रील और वीडियोज के जमाने में अब हर कोई अच्छे कैमरे वाले फोन की चाहत रखता है। हालांकि जितना अच्छा फोन होगा तो कीमतें भी बढ़ती जाएंगी। ऐसे में ज्यादा महंगा फोन खरीदना पॉकेट में फिट नहीं बैठ रहा है तो क्यों न बजट में रहते हुए कुछ अच्छा खरीदा जाए। दरअसल, आज हम आपके लिए 15000 के अंदर भारत में सबसे ज्यादा पसंद किये जाने वाले फोन की लिस्ट लेकर आए हैं। जो बहुत काम आ सकते हैं।
सैमसंग गैलेक्सी एम 25 केवल 13,756 रुपए में खरीदा जा सकता है। इसमें 50MP + 8MP + 2MP का रियर कैमरा और फ्रंट कैमरा कैमरा 13 एमपी का मिलेगा। इसके अलावा बैटरी 6000mAh, 25W की है। जहां तक क्वालिटी की बात करें तो दिन में ये शानदार और शार्प डिटेलिंग की तस्वीरें लेता है। इसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। जो वर्सेटाइल फोटोग्राफी के लिए बेस्ट है।
13,710 की कीमत पर ये फोन भी खरीदा जा सकता है। क्वालिटी पर नजर डालें तो इसमें 50MP + 2MP का डुअल रियर कैमरा और 16MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। वहीं, बैटरी 5000mAh की है। यदि आप सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हैं और वीडियो के फोन लेना चाहते हैं तो दमदार प्रोसेस के साथ आना वाला ये फोन परफेक्ट ऑप्शन है।
बीते कुछ सालों में पोको के फोन ने लोगों को खूब अट्रेक्ट किया गया है। आप 12,899 रुपए में POCO M7 Pro 5G खरीद सकते हैं। खासियत की बात करें तो ये 50MP + 2MP रियर कैमरा और 20MP फ्रंट कैमरा के साथ आता है। इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है। इस फोन में हाई रेजोल्यूशन फ्रंट कैमरा है। जो कंटेंट क्रिएटर्स के लिए परफेक्ट च्वाइज हो सकती है। इसमें पोर्ट्रेट मोड और कलर रीप्रोडक्श भी बहुत कमाल का है।
सैमसंग गैलेक्सी फोन हमेशा लोगों को पंसद आता है। आप 11,958 रुपए की कीमत में इसे खरीद सकते हैं। ये 50MP + 2MP + 2MP रियर कैमरा और 13 एमपी के फ्रंट कैमरा संग आता है। जबकि इसमें बैटरी 5000mAh की है।
कम रेंज में शानदार फोन देने के लिए रियल मी से बढ़िया शायद की कोई मिले। आप 13,999 की रेंज में Realme P1 5G को खरीदें। ये 50MP + 2MP के रियर और 16MP के फ्रंट कैमरे के साथ आता है। इसमें 5000mAh की बैटरी लगी हुई है। ये फोन अपने फास्ट ऑटोफोकस और लो लाइट में परफॉर्मेंस के लिए जाना जाता है।
यदि सेल्फी लवर हैं तो POCO M7 Pro 5G बेहतर रहेगा। इसका 20MP कैमरा क्लियर और शार्प पिक्चर देगा। लॉन्ग लास्टिंग बैटरी चाहिए तो 6000mAh वाला Samsung Galaxy M35 5G बेस्ट रहेगा। इसके अलावा जो लोग सोशल मीडिया कंटेंट बनाते हैं। वह इनमें से किसी भी फोन को चुन सकते हैं।
(नोट- फोन की कीमतें कंपनी के अनुसार घट-बढ़ सकती है। फोन खरीदने से पहले कंपनी की साइट को जरूर एक्सप्लोर करें।)