
उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी हो रही है तो उत्तर प्रदेश से लेकर दिल्ली तक गलन का कहर जा रही है। इसी बीच घरों को गरम रखने के लिए हीटर की डिमांड बढ़ गई है। वैसे तो बाजार और ऑनलाइन बजट के अकॉर्डिंग एक से बढ़कर हीटर मिल जाएंगे, लेकिन ये बिजली खपत बहुत करते हैं। पंखा-एसी न चलाने के बाद भी इलेक्ट्रिसिटी बिल बढ़कर आ रहा है तो हीटर बदलने की जरूरत है। आज हम आपके लिए लेकर आए हैं, एनर्जी सेविंग हीटर की लिस्ट जो पॉकेट फ्रेंडली होने के साथ ऑनलाइन आसानी से खरीदे जा सकते हैं।
अगर आपका बजट 1000-1500 रु के बीच है तो लॉन्गवे का 2 हीटिंग रॉड वाला रूम हीटर ले सकते हैं। ये 800W पॉवर कैपिसिटी संग आता है, जो बिजली बचाने के साथ रूम भी गरम रखेगा। अगर आपका कमरा-छोटा या मीडियम साइज में है तो यह प्रोडक्ट परफेक्ट रहेगा, हालांकि हाल या लीविंग रूम के लिए ये छोटा पड़ेगा। आप इसे फ्लिपकार्ट से 47% डिस्काउंट-ऑफर 1,146 रुपए में खरीदा जा सकता है। अधिक जानकारी के लिए मेन साइट विजिट करें।
ये भी पढ़ें- 40 हजार से कम कीमत पर iPhone 15, बंपर डिस्काउंट सिर्फ 4 जनवरी तक
ओवरहीट प्रोटेक्शन संग आने वाला क्रॉप्टन का रूम हीटर फ्लिपकार्ट पर 45% डिस्काउंट संग 2300 रु की बजाय 1,259 रुपए में खरीद सकते हैं। ये हीटर भी 800wt की क्षमता संग आता है, जो बिजली बचाने के साथ घर भी गरम रखेगा। फीचर्स की बात करें तो ये स्टेनलेस स्टील, शॉक प्रूफ बॉडी, टू सेट्स हीटिंग संग आता है। फ्लिपकार्ड यूजर्स ने इसे 4.8 स्टार रेटिंग दी है।
ये भी पढ़ें- किचन को मॉडर्न बनाएगा ये छोटा गैजेट, कीमत 137रू से शुरू !
1999 रु की कीमत पर आने वाला बजाज का ये रूम हीटर 16% ऑफर-डिस्काउंट संग 1,670रु में खरीदा जा सकता है। ये 400w पावर कंज्यूम्ड संग आता है। आप इसे छोटे कमरे या किचन के लिए विकल्प बनाएं। प्रोडक्ट की अधिक जानकारी के लिए ई-कॉमर्स साइट विजिट करें।
डिस्क्लेमर- यहां पर दी गई सभी जानकारी फ्लिपकार्ट से ली गई है। एशियानेट हिंदी इसका किसी भी प्रकार का दावा नहीं करता। कोई भी पेमेंट करने से पूर्व कृपया आधिकारिक वेबसाइट उपलब्धता और ऑफर से जुड़ी डिटेल अवश्य जांच लें।