24GB RAM वाला धांसू फोन अब ₹10K सस्ता, OnePlus 13 पर डील नहीं तूफान आया है

Published : Jul 11, 2025, 11:31 AM IST
OnePlus 13

सार

वनप्लस 13 पर जबरदस्त छूट मिल रही है। यह फ्लैगशिप फोन अब काफी सस्ते में खरीद सकते हैं। इस फोन में स्नैपड्रैगन 8 Elite चिप, 6000mAh बैटरी और 50 मेगापिक्सल ट्रिपल कैमरा जैसे दमदार फीचर्स हैं।

OnePlus 13 Deal : अमेजन प्राइम डे सेल (Amazon Prime Day Sale 2025) आने वाला है। इस बार का धमाका पहले से कहीं ज्यादा बड़ा होने वाला है। 12 जुलाई से 14 जुलाई तक चलने वाली इस एक्सक्लूसिव सेल में स्मार्टफोन, लैपटॉप, फैशन, होम एप्लायंसेज और गैजेट्स पर भारी छूट मिलने जा रही है। अगर आप स्मार्टफोन लेने का प्लान बना रहे हैं और वनप्लस लवर्स की लिस्ट में हैं, तो बस तैयार हो जाइए। वनप्लस 13 पर प्राइम डे की सबसे जोरदार डील आने वाली है।

OnePlus 13 Amazon Deal: क्या है ऑफर

भारतीय मार्केट में ये फ्लैगशिप को 69,999 रुपए की शुरुआती कीमत पर लॉन्च हुआ था, लेकिन अमेजन प्राइम डे सेल में इसे सिर्फ 59,999 रुपए में खरीद सकते हैं। यानी सीधे-सीधे 10,000 रुपए की सेविंग हो सकती है। अगर आप SBI या ICICI कार्ड यूज करते हैं तो और भी एक्स्ट्रा छूट पा सकते हैं। No-Cost EMI, एक्सचेंज बोनस और इंस्टेंट डिस्काउंट जैसी सुविधाएं भी अलग से पा सकते हैं।

इसे भी पढ़ें- ₹30K में iPhone वाला फील: इन 7 स्मार्टफोन पर Amazon दे रहा धमाकेदार डील्स

इसे भी पढ़ें- स्टॉक लिमिटेड, ऑफर अनलिमिटेड : Pixel 9 Pro अब ₹23,000 सस्ता

OnePlus 13 स्पेसिफिकेशन्स

डिस्प्ले- 6.82-इंच LTPO 3K AMOLED, 120Hz रिफ्रेश रेट, 4,500 निट्स ब्राइटनेस

बैटरी- 6,000mAh और 100W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग

प्रोसेसर- स्नैपड्रैगन 8 Elite चिपसेट

RAM-स्टोरेज- अप टू 24GB LPDDR5X रैम और 1TB UFS 4.0 स्टोरेज

कैमरा- ट्रिपल 50MP कैमरा सिस्टम (वाइड, टेलीफोटो 3x और अल्ट्रा-वाइड)

फ्रंट कैमरा- 32MP सेल्फी कैमरा

नेटवर्क- 5G, Wi-Fi 7, ब्लूटूथ 5.4, NFC

OS- OxygenOS (एंड्रॉयड 15 बेस्ड)

OnePlus 13 क्यों खरीदें?

परफॉर्मेंस- स्नैपड्रैगन 8 Elite चिपसेट और 24GB RAM इस फोन को अल्ट्रा-फास्ट बनाते हैं।

बैटरी किंग- 6000mAh बैटरी और 100W चार्जिंग जबरदस्त है। फुल चार्ज सिर्फ 25 मिनट में हो सकता है।

कैमरा गेम ऑन- Hasselblad ऑप्टिक्स से लैस 50MP ट्रिपल कैमरा हर फोटो को प्रो बनाता है।

डिजाइन और डिस्प्ले- प्रीमियम ग्लास-बॉडी और 3K AMOLED स्क्रीन आपकी पॉकेट में एक पावरहाउस देती है।

वनप्लस 13 का ऑफर कैसे पाएं?

  • विश लिस्ट में ऐड करें, ताकि सेल शुरू होते ही मिस न हो।
  • प्राइम एक्सक्लूसिव ऑफर्स पाने के लिए प्राइम मेंबरशिप लें।
  • SBI-ICICI कार्ड तैयार रखें, इससे एक्स्ट्रा डिस्काउंट पा सकते हैं।
  • 12 जुलाई को सुबह 12 बजे बुक करें।

 

PREV

टेक समाचार: In depth coverage of tech news (टेक न्यूज़) in Hindi covering tech gadget launches, price & specification & LIVE updates at Asianet News

Read more Articles on

Recommended Stories

घर से निकलते वक्त फोन का वाई-फाई जरूर बंद करें, जानें आखिर क्यों...
Top Safety Apps For Woman: हर लड़की के मोबाइल में होने चाहिए ये IMP सेफ्टी ऐप्स