
Bigg boss 19: टीवी के सबसे बड़ी रियलिटी शो में से एक बिग बॉस के नए सीजन की शुरुआत 24 अगस्त हो चुकी है। हर साल की तरह इस बार भी शो में जमकर ट्विस्ट मसाला और इमोशन का ड्रामा देखने को मिलेगा। यदि आप भी बिग बॉस देखना पसंद करते हैं, लेकिन ये कब और कहां आएगा इसके बारे में कोई जानकारी है तो आज हम आपको बताएंगे कि आप बिग बॉस का नया सीजन टीवी के अलावा ऑनलाइन कहां देख सकते हैं और कौन सा OTT प्लेटफॉर्म का रिचार्ज कराना होगा।
बिग बॉस का नया सीजन कलर्स टीवी के साथ जियोहॉटस्टार (JioHotstar) पर ऑनलाइन स्ट्रीम किया जा रहा है। बहुत से लोगों के पास रियल टाइम शो देखने का वक्त नहीं होता है। ऐसे में परेशान होने की जरूरत नहीं है। दरअसल, जियो-एयरटेल दोनों ही ग्राहकों के लिए जियोहॉटस्टार सब्सक्रिप्शन के साथ कई प्लान ऑफर करती हैं, जिन्हें चुना जा सकता है।
100 रुपए वाला प्लान- एयरटेल का ये रिचार्ज जियोहॉटस्टार सब्सक्रिप्शन के साथ आता है। जिसकी वैधता 30 दिन है। यहां पर आपको 5GB डेटा भी मिलेगा।
1029 वाला एयरटेल प्लान- ये प्लान 84 दिनों की वैधता संग आता है। यहां पर तीन महीने के लिए जियोहॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन मिलता है। इसके अलावा हर रोज 2GB डेटा, 100 SMS प्रतिदिन और अनलिमिटेड वॉयस कॉल का मजा उठा सकते हैं। अन्य लाभों की बात करें तो अनलिमिटेड 5G डेटा, Perplexity Pro AI, Airtel Xstream का सब्सक्रिप्शन एन्जॉय करें।
100 रुपए वाला जियो प्लान- एयरटेल की तरह जियो भी JioHotstar का सस्ता प्लान ऑफर करता है। जहां आप 100 रुपए में 30 दिनों के लिए सब्सक्रिप्शन का लाभ उठा सकते हैं।
949 वाला प्लान- अगर आप लंबी वैधता चाहते हैं तो 949 रुपए वाला प्लान चुन सकते हैं। यहां पर 84 दिनों के लिए 2GB प्रतिदिन डेटा के साथ JioHotstar सब्सक्रिप्शन मिलता है।
बिग बॉस 19 की शुरुआत 24 अगस्त से कलर्स टीवी पर हो चुकी है। आप इसे ऑनलाइन जियोहॉटस्टार पर देख सकते हैं।
बिग बॉस 19 में गौरव खन्ना, अमाल मलिक, अशनूर कौर, बसीर अली जैसे हस्तियों ने शिरकत की है।
बिग बॉस 19 को सलमान खान होस्ट करेंगे।