Bluesky का नया ऐप 'Flashes', इंस्टाग्राम को मिलेगा टक्कर?

Published : Jan 17, 2025, 05:15 PM IST
Bluesky का नया ऐप 'Flashes', इंस्टाग्राम को मिलेगा टक्कर?

सार

इंस्टाग्राम जैसे कई फीचर फ्लैशेस में होंगे, लेकिन इस ओपन सोर्स ऐप में कुछ खास बातें भी देखने को मिलेंगी।

न्यूयॉर्क: एलन मस्क के एक्स (पहले ट्विटर) से कई यूजर्स को अपनी ओर खींचने वाला फ्री माइक्रोब्लॉगिंग सोशल मीडिया, ब्लूस्काई, एक नया फोटो और वीडियो शेयरिंग ऐप ला रहा है। इसका नाम 'फ्लैशेस' है। इंस्टाग्राम और टिकटॉक की तरह वीडियो पर केंद्रित होने के बावजूद, फ्लैशेस में कुछ अलग खूबियां भी हैं।

2.5 करोड़ से ज्यादा यूजर्स वाला ब्लूस्काई एक ओपन सोर्स सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है। इंस्टाग्राम और टिकटॉक जैसे वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म्स की तर्ज पर ब्लूस्काई अपना नया ऐप 'फ्लैशेस' तैयार कर रहा है। लेकिन फ्लैशेस के डेवलपर, सेबेस्टियन वोगेल्सैंग, को नहीं लगता कि यह इंस्टा या टिकटॉक को रिप्लेस कर पाएगा। ब्लूस्काई के डीसेंट्रलाइज्ड एटी प्रोटोकॉल (Authenticated Transfer Protocol) के आधार पर फ्लैशेस को बनाया जा रहा है। आईफोन बीटा यूजर्स इसे टेस्ट कर सकते हैं। एंड्रॉइड वर्जन कब आएगा, यह अभी साफ नहीं है। उम्मीद है कि ब्लूस्काई का फ्लैशेस ऐप जल्द ही ऐपल के ऐप स्टोर पर आ जाएगा।

फ्लैशेस में यूजर्स एक साथ चार फोटो और एक मिनट तक का वीडियो शेयर कर सकेंगे। फ्लैशेस पर डाले गए पोस्ट अपने आप ब्लूस्काई पर भी दिखेंगे। दोनों ऐप्स पर रिएक्शन और कमेंट किए जा सकेंगे। इंस्टाग्राम की तरह इसमें डायरेक्ट मैसेज (DM) का फीचर भी आ सकता है। फ्री होने के साथ-साथ, फ्लैशेस में कुछ पेड प्रीमियम फीचर भी हो सकते हैं।

PREV

Recommended Stories

Airtel ने अचानक से गायब कर दिए 2 रिचार्ज प्लान, ग्राहकों को जोर का झटका!
Cello Lunch Box मात्र 600रू में ! देखें धमाकेदार डील्स