BSNL ने लॉन्च किया 4G और 5G के लिए यूनिवर्सल सिम, जानें क्या होगा फायदा

BSNL ने अपने ग्राहकों के लिए 4G और 5G नेटवर्क एक्सेस को आसान बनाने के लिए यूनिवर्सल सिम (USIM) प्लेटफॉर्म और ओवर-द-एयर (OTA) तकनीक लॉन्च की है। USIM के जरिए ग्राहकों को नया सिम कार्ड लिए बिना ही 4G और भविष्य में 5G नेटवर्क का लाभ मिलेगा। 

दिल्ली: सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी BSNL ने अपने 4G विस्तार के बीच एक और खुशखबरी दी है। कंपनी ने 'यूनिवर्सल सिम' (USIM) प्लेटफॉर्म लॉन्च किया है। इस नए प्लेटफॉर्म के जरिए ग्राहकों को नया सिम कार्ड लिए बिना ही 4G नेटवर्क का लाभ मिलेगा। भविष्य में इसी सिम के जरिए 5G नेटवर्क का भी लाभ उठाया जा सकेगा। यानी अब 4G या 5G के लिए नया सिम कार्ड लेने की जरूरत नहीं होगी। ग्राहक देश में कहीं भी इस सुविधा का लाभ उठा सकेंगे। इसके अलावा, BSNL ने ओवर-द-एयर (OTA) तकनीक भी पेश की है।

ओवर-द-एयर BSNL द्वारा पेश की गई एक और नई तकनीक है। इसके जरिए ग्राहक बिना BSNL ऑफिस जाए ही सीधे 4G और 5G नेटवर्क पर अपने सिम को अपग्रेड कर सकेंगे। ये दोनों ही सुविधाएँ BSNL के लिए अधिक ग्राहकों को आकर्षित करेंगी। 

Latest Videos

4G, और उसके बाद 5G

BSNL ने अपने 4G और 5G विस्तार योजना के तहत ही ये नई तकनीकी सुविधाएँ पेश की हैं। देश में BSNL का 4G विस्तार तेजी से चल रहा है। कंपनी अब तक 15,000 से अधिक टावरों पर 4G सेवाएँ शुरू कर चुकी है। इस साल अक्टूबर के अंत तक 80,000 टावरों को 4G पर अपग्रेड करने का लक्ष्य है। मार्च 2025 तक 21,000 और टावरों को 4G में अपग्रेड कर दिया जाएगा। इसके साथ ही देशभर में BSNL के एक लाख टावर 4G नेटवर्क से लैस हो जाएँगे। इसके बाद अगले साल की शुरुआत में BSNL 5G सेवाएँ भी शुरू कर सकता है। शुरुआती तौर पर जिन शहरों में 5G सेवा शुरू होगी, उनकी सूची पहले ही जारी की जा चुकी है। हाल ही में BSNL के 5G सिम लॉन्च करने का एक वीडियो वायरल हुआ था।

Share this article
click me!

Latest Videos

Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
क्या है Arvind Kejriwal का मूड? कांग्रेस के खिलाफ फिर कर दिया एक खेल । Rahul Gandhi
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
SDM थप्पड़कांड के बाद 10 धाराओं में दर्ज हुआ केस, हवालात में ऐसे कटी नरेश मीणा की रात । Deoli-Uniara