320 GB डाटा फ्री-अनलिमिटेड कॉल्स...रक्षाबंधन से पहले BSNL का बंपर ऑफर

जियो, एयरटेल जैसी दिग्गज कंपनियों से प्रतिस्पर्धा के बीच BSNL ने अपने ग्राहकों के लिए एक शानदार ऑफर पेश किया है। कंपनी 160 दिनों की वैधता के साथ 320 जीबी मुफ्त डेटा और अनलिमिटेड कॉल की सुविधा दे रही है।

बेंगलुरु. जियो, एयरटेल जैसी दिग्गज कंपनियों से प्रतिस्पर्धा के बीच BSNL ने अपने ग्राहकों के लिए एक शानदार ऑफर पेश किया है। महंगे रिचार्ज प्लान के चलते हाल ही में कई ग्राहक BSNL से जुड़े हैं। BSNL के ग्राहकों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। इसी के मद्देनजर BSNL ने यह खास ऑफर पेश किया है। सरकारी टेलिकॉम कंपनी BSNL अब 4G सेवाएं भी दे रही है। इसके साथ ही अब कंपनी 160 दिनों की वैधता के साथ 320 जीबी मुफ्त डेटा और अनलिमिटेड कॉल की सुविधा दे रही है।

इस प्लान को रिचार्ज कराने पर लगभग साढ़े चार महीने की वैधता मिलेगी। इस प्लान में हर दिन 2 जीबी हाई स्पीड डेटा मिलेगा। इस तरह से 160 दिनों के लिए कुल 320 जीबी मुफ्त डेटा का लाभ मिलेगा। इसके साथ ही हर दिन 100 SMS मुफ्त मिलेंगे। इस प्लान की कीमत 997 रुपये है। इसके साथ ही किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉल की सुविधा दी जा रही है।

Latest Videos

 

केवल इतना ही नहीं, हार्डी गेम्स, जिंग म्यूजिक और BSNL ट्यून्स मुफ्त में मिलेंगे। इस तरह ग्राहक कम कीमत में हर दिन 2 जीबी हाई स्पीड डेटा और अनलिमिटेड कॉल की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। अन्य टेलिकॉम ऑपरेटरों के प्लान की तुलना में BSNL यह सुविधा कम कीमत पर दे रही है।

BSNL देश भर में 4G सेवाएं दे रही है। जल्द ही इसे 5G में अपग्रेड किया जाएगा। इसके साथ ही देश के कोने-कोने में BSNL का नेटवर्क उपलब्ध है। हाल ही में अन्य टेलिकॉम कंपनियों ने रिचार्ज की कीमतों में इजाफा किया था। इसके साथ ही डेटा स्पीड कम होने की शिकायतें भी आई थीं। इसके बाद कई ग्राहकों ने दूसरे नेटवर्क छोड़कर BSNL को चुना है।

BSNL ने पहले ही कई बड़े बदलाव किए हैं। जब दूसरे नेटवर्क 5G सेवाएं दे रहे थे, तब BSNL 2G सेवाओं पर ही अटकी हुई थी और इसे लेकर उसकी खिल्ली उड़ाई जाती थी। अब BSNL 4G सेवाएं दे रही है और अगले महीने से 5G सेवाएं भी शुरू करने जा रही है। इस तरह BSNL देश में एक बार फिर से अपनी पैठ बनाने की तैयारी में है।

Share this article
click me!

Latest Videos

अब क्या करेगा भारत... बांग्लादेश सरकार ने कहा- शेख हसीना को भेजिए वापस, बताई ये वजह
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts