BSNL लाया सबसे सस्ते डेटा प्लान! 997 रुपए में 6 महीना तक रोज मिलेगा 2GB Data

Published : Aug 17, 2024, 11:59 AM IST
BSNL Recharge Plans

सार

BSNL ने हाल ही में ₹997 का एक नया प्रीपेड प्लान लॉन्च किया है जो 160 दिनों की वैधता के साथ आता है। इस प्लान में यूजर्स को प्रतिदिन 2GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और प्रतिदिन 100 SMS की सुविधा मिलेगी।

टेक डेस्क. भारत की तमाम बड़ी टेलीकॉम कंपनियों ने जुलाई में अपने रिचार्ज प्लान्स की कीमतों में इजाफा किया था। इन नेटवर्क की बेहतर कनेक्टिविटी के बावजूद यूजर्स का मोहभंग हुआ था। इसके बाद यूजर्स ने सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL पर शिफ्ट होने लगे। ऐसे में BSNL ने मौके फायदा उठाते हुए कई बेहतरीन और सस्ते प्लान्स भी लॉन्च किए। इसकी कड़ी में BSNL ने एक शानदार प्लान लॉन्च किया है। आइए जानते हैं कि इस प्लान में क्या खास है।

BSNL ने लॉन्च किया शानदार प्लान

BSNL ने हाल ही में 997 रुपए का प्लान लॉन्च किया है। इसमें 160 दिन की वैलिडिटी मिलती है। इसमें यूजर्स को हर दिन 2 GB डेटा मिलता है। यानी कि यूजर्स को टोटल 320 डेटा मिलता है। इसमें दूसरी टेलीकॉम कंपनियों की तरह 100 SMS पर डे और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है। इन सब के अलावा इस प्लान में Hardy Games, Challenger Arena Games और Gameium का फ्री एक्सेस, Wow Entertainment, Zingmusic और BSNL ट्यून्स की फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलता है। 

 

 

BSNL का ब्रॉडबैंड प्लान भी है शानदार

BSNL ने एक ब्रॉडबैंड प्लान जारी किया है। इसकी कीमत पहले 499 रुपए थी, लेकिन सरकारी कंपनी ने इस प्लान की कीमत में 100 रुपए की कटौती की है। ऐसे में यूजर्स को इस प्लान का फायदा उठाने के लिए सिर्फ 399 रुपए खर्च करने पड़ेंगे। इस प्लान में यूजर्स को एक महीने में 3300 GB डेटा मिलता है। इसके अलावा यूजर्स को कई फायदे मिलते हैं। यानी की यूजर्स को हर दिन 110 डेटा का इस्तेमाल कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें…

जियो vs एयरटेल vs BSNL: किसका सबसे सस्ता ब्रॉडबैंड प्लान, यहां देखें

अब तक का सबसे महंगा स्मार्टफोनः Google Pixel 9 Pro Fold लॉन्च, फीचर जबरदस्त

PREV

Recommended Stories

Samsung भारत में लॉन्च किया Galaxy Tab A11, जानें फीचर्स और कीमत
संचार साथी ऐप: साइबर सुरक्षा या जासूसी? एक्सपर्ट ने बताया सबसे कड़वा सच