हर महीने के Recharge से मिलेगा छुटकारा, यहां देखें BSNL के 5 सस्ते सालाना पैक

Published : Jul 18, 2025, 11:50 AM ISTUpdated : Jul 18, 2025, 12:50 PM IST
bsnl recharge plan

सार

BSNL Recharge Plans: एक साल की वेलेडिटी के साथ रिचार्ज ढूंढ रहे हैं तो अब बीएसएनएल ने ये राह आसान कर देगी। यहां जानें 365 दिन वाले बीएसएनएल रिचार्ज के बारे में।

हर महीने रिचार्ज करना एक टास्क से कम नहीं है। बहुत से लोगों को ये बिल्कुल पसंद नहीं आता है। यदि आप भी लॉन्ग वेलेडिटी का पैक ढूंढ रहे हैं लेकिन ज्यादा पैसे नहीं खर्च करना चाहते हैं ये परेशानी खत्म हो गई है। 84 दिनों से लेकर 1 साल की वैधता पर आने वाले कई प्लान मिल जाएंगे। यदि आप जियो-एयरटेल के महंगे दामों से परेशान हो चुके हैं तो क्यों ना कम पैसों में सेम चीज ट्राई की जाए।

इस वक्त Jio-Airtel को टक्कर देने के लिए BSNL लगातार अपने पोर्टफोलियो अपडेट कर रही है। यही वजह है एक के बाद एक प्लान्स भी लॉन्च किये जा रहे हैं। यदि आप भी एक साल की वैधता वाला प्लान चाहते हैं तो इन BSNL Recharge को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं। तो चलिए जानते हैं उनके बारे में।

1) One Year BSNL Recharge 1515 Plan

1515 रुपए में साल भर की वैधता के साथ बीएसएनल पैक चुना जा सकता है। इसमें कुल 720 जीबी डेटा मिलता है। हर रोज 2जीबी डेटा का मजा उठाएं। पर डे डेटा लिमिट खत्म होने के बाद स्पीड 40kbps हो जाएगी। साथ में एक साल के लिए अनलिमिटेड कॉल्स+100sms भी मिलेंगे।

ये भी पढ़ें- इन दो Jio Recharge ने मचाई गदर ! फ्री OTT सब्सक्रिप्शन संग और भी बहुत कुछ

2) BSNL Pack Details 1999

इस प्लान का लाभ लेने वाले लोगों को 600जीबी हाई स्पीड डेटा मिलेगा। साथ में अनलिमिटेड कॉल और 100SMS का लाभ उठाएं। ये प्लान पूरे 365 दिन यानी एक साल के लिए वैलिड रहेगा।

ये भी पढ़ें- Jio Wifi Recharge के 3 धांसू प्लान, मिलेगी 30 दिनों की वैलेडिटी-जानें क्या है रिचार्ज की कीमत

3) BSNL Recharge 1198

जो लोग ज्यादा इंटरनेट नहीं इस्तेमाल करते हैं और फिर लॉन्ग वेलेडिटी चाहते हैं। उनके के लिए ये पैक बेस्ट रहेगा। इसके तहत BSNL हर महीने 3 जीबी डेटा ऑफर करता है। यहां वॉयस कॉलिंग अनलिमिटेड नहीं है। आपको कुल 300 मिनट मिलेंगे।

4) 2399 BSNL Plan

यदि डेटा चाहिए तो 2 जीबी पर डे पर 2399 वाला पैक चुनें। यहां पर हर रोज दो जीबी इंटरनेट के साथ अनलिमिटेड कॉल्स और हर दिन 100 एसएमएस का मजा उठाएं। बता दें, ये पैक 365 दिन तक मान्य रहेगा।

5) BSNL Recharge 2999

ज्यादा इंटरनेट चाहिए तो 2999 वाला रिचार्ज प्लान चुन सकते हैं। इस पैक के तहत हर रोज 3 जीबी डेटा मिलेगा। साथ में अनलिमिटेड वॉयस कॉल और 100sms भी मिलेगा। ये प्लान एक साल की वेलेडिटी संग आता है।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Airtel ने अचानक से गायब कर दिए 2 रिचार्ज प्लान, ग्राहकों को जोर का झटका!
Cello Lunch Box मात्र 600रू में ! देखें धमाकेदार डील्स