
ग्राहकों को लुभाने के लिए टेलीकॉम कंपनियां एक से बढ़कर एक रिचार्ज ऑफर लाती रहती हैं। ऐसे में फिर से BSNL ने यूजर्स को खास तोहफा दे दिया है। इतना ही नहीं उसका ये प्लान अन्य कंपनियों की मुश्किलें बढ़ा रहा है। दरअसल, 200 रुपए से कम की रेंज में BSNL ऐसे पांच प्लान लेकर आया है। जो ढेर सारे बेनिफिट देने के साथ 70 दिनों की वैधता संग आते हैं।
ग्राहकों के लिए बीएसएनएल खास सेल लेकर आया है। जहां पर यूजर्स को 400GB डाटा 40 दिन की वैलिडिटी के साथ मिल रहा है। इसके अलावा कुछ ऐसा पैक भी लॉन्च किये गए हैं। जिनके दाम 200 रुपए से कम हैं। इनमें भी Unlimited Data or कॉलिंग का लाभ मिलेगा।
ये पैक 35 दिनों की वैधता के साथ आता है। इसमें फ्री कॉलिंग के लिए 200 मिनट मिलते हैं. साथ में 3GB डेटा मिलता है। साथ में 50 दिनों के लिए बीएसएनएल ट्यून मिलती है। जो लोग कम इंटरनेट यूज करते हैं। उनके लिए ये रिचार्ज अच्छा विकल्प है।
ये पैक 40 दिनों की वैलेडिटी के साथ आता है। जिसमें हर रोज 2 जीबी डाटा मिलता है। अगर डेटा खत्म हो गया है तो 40kbps की स्पीड से इंटरनेट चलता रहेगा। यानी आप ब्राउसिंग करते रहेंगे।
इस पैक के तहत 30 दिनों के लिए कुल 10GB हाई-स्पीड डेटा मिलता है। साथ में हर रोज 100SMS मिलते हैं। ये सबसे बेसिक प्लान है। जिसे चुना जा सकता है।
ये प्लान 26 दिनों के लिए 26GB डाटा उपलब्ध कराता है। साथ में अनलिमिटेड कॉलिंग, 100 SMS फ्री मिलते हैं।
70 दिनों की वैलेडिटी के साथ ये पैक बहुत पसंद किया जा रहा है। जहां पहले 15 दिनों के लिए हर रोज 2GB हाई-स्पीड डेटा और फ्री कॉलिंग की सुविधा मिलेगी। हालांकि 15 दिन बाद इंटरनेट स्पीड घट जाएगी।
अगर इन रिचार्ज पैक को लेकर भी कन्फ्यूजन हैं तो आप जररूत के हिसाब से इसे चुनें। यदि ज्यादा डेटा यूज नहीं करते हैं तो 107 रुपे वाले प्लान को विकल्प बनाएं। अगर लॉन्ग वेलेडिटी चाहिए तो 197 वाला पैक चुन सकते हैं।
टेक समाचार: In depth coverage of tech news (टेक न्यूज़) in Hindi covering tech gadget launches, price & specification & LIVE updates at Asianet News