BSNL का झटका! कम हो गया इन 2 प्लान्स की वैलिडिटी, जानें नया ऑफर

Published : Apr 17, 2025, 03:55 PM IST
BSNL का झटका! कम हो गया इन 2 प्लान्स की वैलिडिटी, जानें नया ऑफर

सार

BSNL ने ₹1499 और ₹2399 वाले प्रीपेड प्लान्स की वैलिडिटी घटा दी है। ₹2399 वाले प्लान की वैलिडिटी 425 दिन से घटकर 395 दिन और ₹1499 वाले प्लान की 365 दिन से घटकर 336 दिन हो गई है।

नई दिल्ली: BSNL कुछ दिन पहले ही पाँच महीने की वैलिडिटी वाला एक धांसू रीचार्ज प्लान लेकर आया था। ₹397 वाले इस प्लान की वैलिडिटी 150 दिन है। आजकल कोई भी प्राइवेट टेलीकॉम कंपनी इतने कम दाम में इतनी वैलिडिटी नहीं दे रही है। लेकिन अब BSNL ने अपने यूजर्स को झटका देते हुए दो प्रीपेड प्लान्स की वैलिडिटी कम कर दी है। BSNL ने ₹1499 और ₹2399 वाले प्लान्स की वैलिडिटी कम कर दी है।

कंपनी ने इन प्लान्स की वैलिडिटी 30 दिन कम कर दी है। BSNL का ₹2399 वाला प्लान पहले 425 दिन की वैलिडिटी के साथ आता था। अब इसकी वैलिडिटी 395 दिन कर दी गई है। फिर भी, यह प्लान अभी भी यूजर्स को एक साल से ज्यादा की वैलिडिटी देता है। इस प्लान के फायदों की बात करें तो इसमें रोज 2GB डेटा मिलता है। प्लान में आपको रोज 100 फ्री SMS और अनलिमिटेड कॉलिंग भी मिलती है। खास बात यह है कि इतनी कम कीमत में कोई और टेलीकॉम कंपनी इतनी लंबी वैलिडिटी और डेटा नहीं देती।

BSNL के ₹1499 वाले प्लान की वैलिडिटी भी कम कर दी गई है। पहले इस प्लान में यूजर्स को 365 दिन की वैलिडिटी मिलती थी। लेकिन अब यह प्लान सिर्फ 336 दिन के लिए ही मिलेगा। प्लान में मिलने वाले फायदों की बात करें तो इसमें आपको रोज 100 फ्री SMS और अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है। इंटरनेट के लिए इस प्लान में आपको कुल 24GB डेटा मिलता है। इन दोनों प्लान्स में कंपनी कोई अतिरिक्त फायदे नहीं दे रही है।

इस बीच, BSNL ने देश के कई हिस्सों में 4G सेवाएं शुरू कर दी हैं। उम्मीद है कि 2025 के जून तक BSNL पूरे भारत में एक लाख 4G साइट्स चालू कर देगा और फिर 5G रोलआउट की तरफ बढ़ेगा। इससे सर्विस की क्वालिटी बेहतर होगी और ग्रामीण और शहरी इलाकों में ग्राहकों की बढ़ती डेटा जरूरतें पूरी होंगी।

PREV

Recommended Stories

Airtel ने अचानक से गायब कर दिए 2 रिचार्ज प्लान, ग्राहकों को जोर का झटका!
Cello Lunch Box मात्र 600रू में ! देखें धमाकेदार डील्स