पीएम मोदी ने GitHub के CEO को दिया जवाब, बोले- इनोवेशन में हमारे युवा सबसे आगे

GitHub के CEO के अनुसार, भारत में डेवलपर्स AI की मदद से AI बना रहे हैं, जिससे अगली बड़ी बहुराष्ट्रीय कंपनी भारत से आने की संभावना बढ़ गई है। भारत में GitHub डेवलपर्स की संख्या में तेज़ी से वृद्धि हुई है।

Vivek Kumar | Published : Oct 30, 2024 7:51 AM IST / Updated: Oct 30 2024, 04:02 PM IST

वर्ल्ड डेस्क। GitHub के सीईओ थॉमस डोमके ने कहा कि भारत में डेवलपर समुदाय तेजी से बढ़ रहा है। यह रिकॉर्ड संख्या में AI का निर्माण करने के लिए AI इस्तेमाल कर रहा है। इससे यह संभावना बढ़ गई है कि अगली बड़ी बहुराष्ट्रीय कंपनी इसी क्षेत्र से आएगी।

 

Latest Videos

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने X पर थॉमस डोमके के पोस्ट के जवाब में कहा, "जब बात इनोवेशन और टेक्नोलॉजी की आती है तो भारतीय युवा सर्वश्रेष्ठ हैं।"

 

 

GitHub लोकप्रिय डेवलपर प्लेटफॉर्म है। इसपर भारत में 170 लाख से अधिक डेवलपर हैं। इस मामले में भारत अमेरिका के बाद दूसरे स्थान पर है। पिछले साल अक्टूबर में भारत में GitHub पर 132 लाख से ज्यादा डेवलपर थे। साल-दर-साल आधार पर देखें तो 28 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। ऐसा भारत की विशाल आबादी और कंप्यूटर विज्ञान व इंजीनियरिंग कौशल में छात्रों की अधिक संख्या के कारण हुई है।

GitHub यूजर मामले में अमेरिका के बाद दूसरे स्थान पर है भारत

भारत GitHub के लिए दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ता समुदाय है। कंपनी के लिए यह दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा इंटरनेट बाजार है। भारत सिर्फ अमेरिका से पीछे है। यूएस में 220 लाख से ज्यादा डेवलपर हैं।

GitHub Education यूजर्स के मामले में भारत दूसरे नंबर पर है। पब्लिक जनरेटिव AI प्रोजेक्ट्स में योगदानकर्ताओं की दूसरी सबसे बड़ी संख्या हमारे देश में है। इससे पता चलता है कि भारत किस तरह ग्लोबल टेक्नोलॉजी के नेता के रूप में उभर रहा है।

GitHub के सीईओ थॉमस डोमके ने कहा, “हमारी नई ऑक्टोवर्स रिपोर्ट से पता चला है कि भारत का डेवलपर समुदाय सबसे तेजी से बढ़ने वाली डेवलपर आबादी है। तय है कि भारत का उदय ग्लोबल टेक्नोलॉजी दिग्गज के रूप में होगा। भारत का तेजी से बढ़ता डेवलपर समुदाय रिकॉर्ड संख्या में AI बनाने के लिए AI का उपयोग कर रहा है। इससे यह संभावना और भी बढ़ गई है कि अगली महान बहुराष्ट्रीय कंपनी भारत से आएगी।”

यह भी पढ़ें- इस देश ने बैन कर दिया iPhone 16, टेंशन में टूरिस्ट-जानें चौंकाने वाली वजह

Share this article
click me!

Latest Videos

Congress LIVE: मुंबई, महाराष्ट्र में रमेश चेन्निथला और नाना पटोले द्वारा प्रेस वार्ता
Diwali 2024: दिवाली पर भूलकर भी न करें ये गलतियां, नाराज हो जाएंगी मां लक्ष्मी!
राम आएंगे... दीपों से जगमग होगी अयोध्या, योगी करेंगे राजतिलक 500 साल बाद होगी ऐतिहासिक दिवाली
Ayodhya Deepotsav: हेलीकॉप्टर से उतरे प्रभु राम, CM योगी ने खुद खींचा रथ और किया राज्याभिषेक
दिवाली पर इस खास मंदिर में लगता है कुंवारों का मेला, फटाफट हो जाती है शादी!