
Coffee Machine Price: दुनियाभर में चाय-कॉफी का सेवन किया जाता है। चाय तो खुद से बनाई जा सकती है लेकिन एक्सप्रेसो जैसी कॉफी बनाने के लिए बड़ी-बड़ी मशीनों का इस्तेमाल होता है। यदि आप भी महंगे रेस्टोरेंट की तरह घर के लिए कॉफी मशीन खरीदना चाहते हैं तो अमेजन ने इस सपने को पूरा करने का मौका दिया है। इस वक्त शॉपिंग प्लेटफॉर्म इलेक्ट्रॉनिक आइटम पर छूट ऑफर कर रहा है, जिसका फायदा उठाकर दो से ढाई हजार के अंदर बढ़िया कॉफी मशीन घर के लिए ऑर्डर की जा सकती है।
ब्रोसिल ब्रू की कॉफी मशीन अमेजन पर 28 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ 2,148 रुपए में लिस्टेड है। जबकि असल कीमत 2,990 है। ये ज्यादा बड़ी भी नहीं है, इसे किचन के किसी भी कोने में आराम से फिट किया जा सकता है। खासियत की बात करें तो ये 600ml ग्लास बाउल के साथ आती है। इसमें 550W मोटर लगी है, जो एक बार में छह कप कैपेसिटी कॉफी तैयार कर सकती है। इसके अलावा एंटी ड्रिप फंक्शन, ऑटो शट ऑफ, वॉर्म प्लेट, ब्लैक कलर और 2 साल की गारंटी इसे खास बनाती है।
ये भी पढ़ें- स्टाइल और क्लास का कॉम्बो ! ब्लैक कलर ऑप्शन में मिल रहे ये 5 धांसू मॉडल
इस प्रोडक्ट की असल कीमत ₹2,500 है हालांकि ये 43% डिस्काउंट के साथ 1,424 रुपए में खरीदा जा सकती है। ये प्योर ब्लैक कलर में आती है। इसमें 600ml कैपेसिटी, 4 लेवल फिल्ट्रेशन, हीट रेसिस्टेंट जैसे फीचर्स देखने को मिलते हैं। यदि इसे ऑर्डर करते हैं तो मशीन के साथ 2 फिल्टर मैश, मेजरिंग स्पून और क्लीनिंग टूल बॉक्स के साथ मिलेगा। ज्यादा जानकारी के लिए अमेजन विजिट करें।
ये भी पढ़ें- सालभर के रिचार्ज से सस्ता मिक्सर ग्राइंडर ! अमेजन पर धमाकेदार ऑफर्स की बरसात
2,995 रुपए वाली ये कॉफी मशीन 47% डिस्काउंट के साथ ₹1,595 में अमेजन पर लिस्टेड है। इसमें 750ml ग्लास, 600 वाट का एंटी ड्रिप सिस्टम, छह कप कैपिसिटी फीचर देखने को मिलते हैं है। इसे एबीएस प्लास्टिक मटेरियल पर तैयार किया गया है।
डिस्क्लेमर- कीमतों में समय-समय पर बदलाव हो सकता है, इसलिए कोई भी प्रोडक्ट खरीदने से पहले उसकी ऑफिशियल वेबसाइट या प्लेटफॉर्म पर दामों और उपलब्धता और फीचर्स से जुड़ी जानकारी जरूर चेक कर लें।