iPhone 16 की कीमत 40000 रुपए से भी कम, जानें कहां मिल रहा यह बंपर ऑफर

Published : Nov 26, 2025, 11:52 AM IST
iPhone 16 की कीमत 40000 रुपए से भी कम, जानें कहां मिल रहा यह बंपर ऑफर

सार

क्रोमा की ब्लैक फ्राइडे सेल में iPhone 16 पर भारी छूट मिल रही है। बैंक डिस्काउंट और एक्सचेंज बोनस मिलाकर इसे 39,900 रुपये की प्रभावी कीमत पर खरीदा जा सकता है। यह ऑफर 30 नवंबर तक ही उपलब्ध है।

मुंबई: पिछले सितंबर में iPhone 17 सीरीज के लॉन्च के बाद, एप्पल ने iPhone 16 मॉडल्स की कीमतें कम कर दी थीं। अब, ब्लैक फ्राइडे सेल में कई ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स iPhone 16 स्टैंडर्ड मॉडल को और भी कम कीमत पर बेच रहे हैं। क्रोमा इस पर भारी डिस्काउंट दे रहा है। क्या आप यकीन करेंगे कि क्रोमा ब्लैक फ्राइडे सेल 2025 में, iPhone 16 (128GB) को 40,000 रुपये से भी कम में खरीदा जा सकता है? आइए, iPhone 16 पर क्रोमा के इस ज़बरदस्त ऑफर के बारे में जानते हैं।

क्रोमा पर iPhone 16 की कीमत 40,000 रुपये से भी कम!

2024 में लॉन्च हुआ स्टैंडर्ड iPhone 16, एप्पल इंटेलिजेंस जैसे फीचर्स को सपोर्ट करने वाले स्मार्टफोन्स में से एक है। लॉन्च के समय यह एप्पल का सबसे दमदार बेस मॉडल था। लॉन्च के वक्त इसकी कीमत 79,900 रुपये थी, लेकिन ब्लैक फ्राइडे सेल में क्रोमा इसे 66,490 रुपये में लिस्ट कर रहा है। यानी, iPhone 16 पर 13,410 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट मिल रहा है। इसके अलावा, बैंक डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस और डिस्काउंट कूपन से इसकी कीमत और भी कम हो जाएगी। क्रोमा की वेबसाइट का दावा है कि iPhone 16 को सिर्फ 39,900 रुपये में खरीदा जा सकता है। यह ऑफर 30 नवंबर तक ही मिलेगा। क्रोमा iPhone 16 खरीदने पर 3,000 रुपये का बैंक कैशबैक, 1,500 रुपये तक का डिस्काउंट कूपन, 6,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और पुराने फोन पर 16,000 रुपये तक की वैल्यू दे रहा है। इन सब ऑफर्स के बाद, iPhone 16 स्टैंडर्ड मॉडल क्रोमा से सिर्फ 39,900 रुपये में आपका हो सकता है।

iPhone 16: स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

एप्पल का iPhone 16 गेमिंग जैसी हेवी टास्किंग के लिए एक दमदार स्मार्टफोन है। यह बिना ज़्यादा गर्म हुए एक अच्छा गेमिंग एक्सपीरियंस देता है। इसमें 60Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.1 इंच की OLED डिस्प्ले है। A18 बायोनिक चिप, 8GB रैम, एप्पल इंटेलिजेंस और 3,561 mAh की बैटरी भी इसके फीचर्स में शामिल हैं। iPhone 16 में पीछे की तरफ 2x टेलीफोटो ज़ूम के साथ 48MP का मेन सेंसर और 12MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस है। सेल्फी के लिए, इसमें ऑटोफोकस के साथ 12MP का ट्रूडेप्थ सेंसर वाला फ्रंट कैमरा है। हालांकि, यह भी सच है कि जिन यूज़र्स को ज़्यादा रैम और हाई रिफ्रेश रेट चाहिए, उनके लिए iPhone 16 से बेहतर दूसरे ऑप्शन्स भी मौजूद हैं।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Samsung भारत में लॉन्च किया Galaxy Tab A11, जानें फीचर्स और कीमत
संचार साथी ऐप: साइबर सुरक्षा या जासूसी? एक्सपर्ट ने बताया सबसे कड़वा सच