
भारत में दीवाली के दौरान सबसे ज्यादा स्मार्टफोन खरीदे जाते हैं। ऐसे में अगर आप आईफोन खरीदने की सोच रहे हैं लेकिन समझ नहीं आ रहा है कि कम पैसों में पुरानी सीरीज खरीदें, या फिर एक्स्ट्रा पैसे देकर बिल्कुल नया iPhone 17 खरीदें तो ये खबर आपके लिए है। आज हम आपको 5 iPhone की लिस्ट बताएंगे, जिन्हें आप जरूरत के हिसाब से विकल्प बना सकते हैं।
यदि आपका बजट 59,990 से लेकर 2.50 लाख रुपए तक हैं तो iPhone के इन 5 मॉडल्स को विकल्प बना सकते हैं।
अगर आप आईफोन चाहते हैं लेकिन ज्यादा बजट नहीं है तो 59,900 रुपए की कीमत पर सबसे सस्ता, लाइटवेट और कॉम्पैक्ट डिजाइन पर आने वाला iPhone 16 चुन सकते हैं।
फीचर्स
ये भी पढ़ें- Google Gemini से नवरात्रि 2025 बनाएं खास ! ये 5 ट्रेडिंग प्रॉम्ट करें इस्तेमाल
जिन लोगों को नया मॉडल कम पैसों में चाहिए तो वह आईफोन 17 को विकल्प बना सकता है। यहां पर आपको 120Hz ProMotion डिस्प्ले और Always-On जैसे एडवांस फीचर्स देखने को मिलते हैं। ये iPhone 17 Series का सबसे बेसिक फोन है जो 82,900 रुपए की कीमत पर आता है। इसमें 48MP मेन और 48MP अल्ट्रा वाइड कैमरा दिया गया है। यदि आप कम पैसों में प्रीमियम वाला फील चाहते हैं तो इसे विकल्प बना सकते हैं।
अगर आप स्टेटस सिंबल पसंद करते हैं तो आईफोन 17 एयर को चुन सकते हैं। ये अभी तक का सबसे पतला आईफोन है जो 5.6mm है। इसे इंडियन मार्केट में 1,19,900 रुपए की कीमत पर लॉन्च किया है।
फीचर्स
अगर आप एक लाख रुपए से अधिक की कीमत वाला स्मार्टफोन चाहते हैं तो आईफोन 17 प्रो को विकल्प बना सकते हैं। इसे एपल की ऑफिशियल वेबसाइट के अलावा अमेजन-फ्लिपकार्ट से 1,29,900 रुपए की कीमत पर उपलब्ध है.
खासियत
ये भी पढ़ें- Flipkart Deals: इस फ्लैगशिप फोन पर अभी तक की सबसे बड़ी डील ! सीधे बचाएं 35 हजार
आईफोन 17 प्रो मैक्स को इंडियन मार्केट में 1,49,900 रुपए में लॉन्च किया है। अगर आप एडवांस फीचर्स वाला स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो इसे विकल्प बना सकते हैं।