
Electric Toothbrush: बीते कुछ समय में इलेक्ट्रिक टूथ ब्रश की मांग बढ़ी है। एक तो ये दांतों को अच्छे से साफ करते हैं और ज्यादा मेहनत भी नहीं लेते हैं। आप भी नॉर्मल ब्रश से स्विच करने की सोच रहे हैं तो यहां देखें फ्लिपकार्ट पर 500 रुपए के अंदर मिलने वाले ये इलेक्ट्रिक टूथब्रश, जो हर किसी के बजट में बिल्कुल फिट रहेंगे। इसके साथ ही इन्हें यूजर्स ने 4.0 स्टार रेटिंग दी है।
फ्लिपकार्ट पर Winston कंपनी का रिचार्जेबल इलेक्ट्रिक टूथब्रश 73% ऑफ के साथ 400 रुपए में लिस्टेड है, जबकि मार्केट प्राइस 1,490 रुपए है। अगर आप Axis Bank Flipkart Debit Card का यूज करते हैं तो ये कीमत और भी कम हो सकती है। खासियत की बात करें, इसमें अल्ट्रा सॉफ्ट ब्रेसिल, 20,000 स्ट्रोक पर मिनट, 5 क्लीनिंग मोड, 30 सेकंड रिमाइंडर और IPX8 वाटरप्रूफ डिजाइन दी गई है।
ये भी पढ़ें- Electric Toothbrush: बच्चों के लिए बेस्ट इलेक्ट्रिक टूथब्रश, कीमत 300 रुपए से भी कम
AGARO का इलेक्ट्रिक ब्रश ₹1,299 की जगह 64% ऑफर के साथ ₹459 में खरीदने का मौका मिल रहा है। इस प्रोडक्ट को फ्लिपकार्ट यूजर्स ने 4.3 स्टार रेटिंग है। यहां पर एक साल की वारंटी भी दी जा रही है। आप ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशियल साइट विजिट कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें- Electric Toothbrush 500 रुपए से कम में ! 69% ऑफर संग देखें 3 बेस्ट डील्स
Torima Sonic कंपनी का इलेक्ट्रिक टूथब्रश 1,499 रु की बजाय अमेजन से 84% ऑफर संग 284 रुपए में खरीदा जा सकता है। जो लोग पहली बार इसे इस्तेमाल करना चाहते हैं तो पैसों के अकॉर्डिंग ये अच्छी डील हो सकती है। यहां पर कई सारे कलर ऑप्शन भी मिल जाएंगे। ये हाई फ्रीक्वेंसी सोनिक मोटर, 99.99% एंटी बैक्टीरियल ब्रेसल, स्किन फ्रेंडली मटेरियल संग आता है।
Electric Toothbrush की कीमत उसके फीचर्स पर निर्भर करती है। आप 200 से 2000 रुपए की रेंज में इसे खरीद सकते हैं।
ये मैनुअल ब्रश के मुकाबले ज्यादा तेजी से दांतों क सफाई करता है। ये मसूड़ों की सतह-किनारों को क्लीन करता है, जो आमतौर पर नॉर्मल ब्रश से मुश्किल होता है।
रिपोर्ट्स बताती है कि नॉर्मल ब्रश के मुकाबले इलेक्ट्रिक टूथब्रश टीथ प्लॉक और गंदगी को 21% ज्यादा हटाता है। इसे इस्तेमाल करना भी काफी आसान है। लगातार यूज से दांतों के सड़ने की समस्या कम हो जाती है।
इलेक्ट्रिक टूथब्रश के लिए AGARO, Lifelong, Oral B, Philips जैसी कंपनियां बेस्ट मानी जाती है।
डिस्क्लेमर- यहां पर दी गई सभी जानकारी फ्लिपकार्ट से ली गई है। एशियानेट हिंदी इसका किसी भी प्रकार का दावा नहीं करता। कोई भी पेमेंट करने से पूर्व कृपया आधिकारिक वेबसाइट उपलब्धता और ऑफर से जुड़ी डिटेल अवश्य जांच लें।