ट्रंप की सरकार में क्या होगा एलन मस्क का रोल? इस AI जेनरेटेड फोटो से समझिए

Published : Aug 20, 2024, 03:26 PM IST
Elon Musl AI photo

सार

एलन मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक AI जनरेटेड फोटो शेयर की है, जिसमें वह मंत्री पद की शपथ लेते हुए दिख रहे हैं। इस फोटो के साथ उन्होंने खुद को 'डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी' का मंत्री बताया है।

टेक डेस्क. दुनिया के सबसे अमीर बिजनेसमैन की सूची में शामिल एलन मस्क ने हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर की है। इसमें वह मंत्री पद की शपथ लेते हुए नजर आ रहे है। यह इमेज AI जनरेटेड है। इसमें खुद को डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी यानी (DOGE) बताया है। आपको बता दें कि हाल ही में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि वह फिर से राष्ट्रपति बने, तो वह मस्क को कैबिनेट में जगह देंगे।

एलन मस्क ने एक्स पर शेयर की पोस्ट

एलन मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक फोटो शेयर की है। अब यह फोटो बहुत तेजी से वायरल हो रही है। इस पर खबर लिखे जाने तक 24 मिलियन व्यूज आए है। साढ़े चार लाख से ज्यादा लाइक्स आए है।

देखें पोस्ट

 

 

ब्राजील में बंद हुई X की सर्विस

एलन मस्क ने अपने माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म X का संचालन ब्राजील में बंद कर दिया है। इसके पीछे कारण न्यायधीश एलेक्जेंडर डी मोरेस के रवैया है। उनका कहना है कि सेंसरशिप के आदेशों का पालन न किए जाने पर उन्हें डराया-धमकाया गया। एक्स की ग्लोबल गवर्नमेंट अफेयर्स की टीम ने अपने सोशल मीडिया पर इस बात की पुष्टि भी की है। इस कारण तत्काल प्रभाव से एक्स का कामकाज वहां बंद कर दिया गया है। शनिवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कंपनी की ओर से यह जानकारी शेयर की गई है। मस्क का कहना है अभी काफी संख्या में लोग एक्स का इस्तेमाल कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें…

लाखों के पैकेज वाली JOB, 1 लाख लोगों की जरूरत-ग्लैमर भी है खूब

एक हो जाएंगे जियो सिनेमा और डिज्नी प्लस हॉटस्टार ! जानें किसको कितना फायदा

 

PREV

Recommended Stories

काम की खबरः मोबाइल चोरी हो जाए तो घबराएं नहीं, FIR नहीं-सबसे पहले करें ये काम
Google Gemini से ChatGPT तक.. 2025 में सबसे ज्यादा ट्रेंड्स वाले टॉप-10 AI