एलन मस्क ने अपने नए AI, Grok 3 को धरती का सबसे स्मार्ट एआई बताया है। यह एडवांस्ड फीचर्स से लैस है। इसके आने से OpenAI के GPT-4, गूगल के जेमिनी और एंथ्रोपिक के Claude को कड़ी टक्कर मिल सकती है।
Elon Musk xAI Chatbot Grok 3 : दुनिया के सबसे अमीर इंसान और टेस्ला (Tesla) CEO एलन मस्क (Elon Musk) धरती का सबसे स्मार्ट AI लॉन्च करने जा रहे हैं। मंगलवार, 18 फरवरी को Grok 3 अनवील करेंगे, जो उनकी कंपनी का लेटेस्ट AI वर्जन है। इस लॉन्चिंग के दौरान लाइव डेमो दिखाया जाएगा। इसकी जानकारी खुद मस्क ने X प्लेटफॉर्म पर पोस्ट करके दी। Grok 3 ऐसे समय आ रहा है,जब मस्क की अन्य AI प्लेयर्स के साथ तकरार चल रही है। ऐसे में चलिए जानते हैं मस्क की AI कितनी स्मार्ट है और इसमें क्या-क्या खूबियां हैं.
एलन मस्क ने अपनी पोस्ट में बताया है कि अमेरिकी समयनुसार Grok 3 सोमवार शाम 8 बजे डेमो के साथ लॉन्च होगा। भारतीय समय केअनुसार यह लॉन्चिंग मंगलवार,18 फरवरी की सुबह 9:30 बजे होगी।
एलन मस्क के SpaceX ने एक साथ लॉन्च किए 20 स्टारलिंक सैटेलाइट, जानें क्या है JRTI
एक इवेंट में एलन मस्क ने Grok 3 के बारें में बताते हुए कहा था कि इसमें जबरदस्त रीजनिंग कैपेबिलिटीज हैं। अभी तक के टेस्ट में इसके सामने कोई भी मॉडल टिका नहीं है। उन्होंने कहा कि कई बार तो उन्हें यह भी लगता है कि उनकी एआई हद से ज्यादा ही स्मार्ट है। मस्क ने दावा किया कि यह मॉडल ऐसे समाधानों के साथ आ रहा है, जिनके बारे में अब तक किसी ने सोचा भी नहीं होगा और ना ही किसी तरह का अंदाजा लगा सकते हैं।
एलन मस्क के मुताबिक, इसे सिंथेटिक डेटा के साथ ट्रेनिंग दी गई है। यह एआई लॉजिकल कंसिस्टेंसी पाने की कोशिश करता है। इसे किसी गलत डेटा का पता चलने पर खुद सोचकर उस डेटा को हटा देता है। इसकी बेस रीजनिंग काफी अच्छी बताई जा रही है। Grok 3 को लेकर अभी तक ज्यादा डिटेल्स सामने नहीं आई है लेकिन माना जा रहा है कि यह कई एडवांस्ड फीचर्स से लैस होगा। यह टेक्स्ट-टू-वीडियो कन्वर्जन के साथ आ लॉन्च हो सकता है, जो टेक्स्ट प्रॉम्प्ट से बड़ी ही आसानी से वीडियो बना सकेगा। अगर ऐसा होता है तो OpenAI के GPT-4, गूगल के जेमिनी और एंथ्रोपिक के Claude को कड़ी टक्कर मिलने वाली है।
इसे भी पढ़ें
कौन हैं एश्ले सेंट क्लेयर, जो बनीं एलन मस्क के 13वें बच्चे की मां
एलन मस्क के सफलता के 5 अचूक मंत्र