
Elon Musks Latest Salary: टेस्ला के शेयरधारकों की बैठक में मस्क (Elon Musk) को खरबों डॉलर (एक ट्रिलियन) का सैलरी पैकेज देने के प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई है। वैसे, दौलत के मामले में एलन मस्क पहले से ही दूसरे अरबपतियों से काफी आगे हैं। ब्लूमबर्ग की लिस्ट के मुताबिक, मस्क की कुल संपत्ति 461 बिलियन डॉलर (करीब 40 लाख करोड़ रुपये) है। उनके ठीक पीछे ओरेकल के चीफ लैरी एलिसन हैं, जिनकी संपत्ति 303 बिलियन डॉलर (26.8 लाख करोड़ रुपये) है। वहीं, AFP की रिपोर्ट के मुताबिक, यह किसी कॉर्पोरेट लीडर को अब तक दिया गया सबसे बड़ा पेमेंट है।
कंपनी की सालाना बैठक में टेस्ला के एक अधिकारी ने बताया कि सैलरी पैकेज को 75% से ज्यादा शेयरधारकों का समर्थन मिला। लेकिन यह सैलरी पैकेज मस्क को आसानी से हाथ नहीं लगेगा। इसके लिए कुछ शर्तें भी रखी गई हैं। पहले फेज का पैकेज पाने के लिए मस्क को टेस्ला की मार्केट वैल्यू को मौजूदा 1.54 ट्रिलियन डॉलर से 2 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंचाना होगा। इसके बाद, मार्केट वैल्यू को 500 बिलियन डॉलर के हिसाब से धीरे-धीरे बढ़ाकर 6.5 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंचाने पर उन्हें अगले 9 फेज का पैकेज मिलेगा। फिर हर एक ट्रिलियन डॉलर की बढ़ोतरी पर, यानी 8.5 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंचने पर, मस्क को पूरा पैकेज देने की शर्त है।
यह पैकेज मिलने पर कंपनी में मस्क की हिस्सेदारी 13% से बढ़कर 25% हो जाएगी। इससे उन्हें कंपनी में अपनी मजबूत स्थिति बनाए रखने में मदद मिलेगी। यह पैकेज 12 किस्तों में मिलेगा। शर्तों की लिस्ट में और भी चीजें हैं, जैसे गाड़ियों की बिक्री 2 करोड़ तक बढ़ाना और 10 लाख रोबोटैक्सी बनाना।
टेक समाचार: In depth coverage of tech news (टेक न्यूज़) in Hindi covering tech gadget launches, price & specification & LIVE updates at Asianet News