जियो-एयरटेल को टक्कर! 3 महीने फ्री इंटरनेट और OTT का धमाका, जानें क्या है ऑफर

रिलायंस जियो और एयरटेल को टक्कर देने के लिए Excitel ने कम कीमत में शानदार ऑफर पेश किया है। नए यूजर्स को तीन महीने मुफ्त इंटरनेट के साथ 18 ओटीटी प्लेटफॉर्म और 150 से ज्यादा चैनल मुफ्त मिलेंगे। कंपनी 300 Mbps की स्पीड से इंटरनेट दे रही है।

rohan salodkar | Published : Oct 1, 2024 6:43 AM IST / Updated: Oct 01 2024, 12:14 PM IST

मुंबई: रिलायंस जियो और एयरटेल देश की सबसे बड़ी ब्रॉडबैंड सर्विस देने वाली टेलीकॉम कंपनियां हैं। इन दोनों दिग्गजों के बीच देसी कंपनी एंट्री कर चुकी है, कम दाम में ज्यादा बेनिफिट दे रही है। रिलायंस जियो और एयरटेल को टक्कर दे रहा है Excitel. यह अपने ग्राहकों के लिए खास ऑफर लेकर आया है, जिसके जरिए नए यूजर्स को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है। इस ऑफर में तीन महीने इंटरनेट फ्री दिया जा रहा है। इसके साथ ही 18 अलग-अलग ओटीटी प्लेटफॉर्म और 150 से ज्यादा चैनल का एक्सेस मिलेगा। बेहतर सर्विस देने का भरोसा Excitel ने दिया है. 

Excitel का नया ऑफर मासिक प्लान कीमत 499 रुपये है। आप 9 महीने तक Excitel इंटरनेट इस्तेमाल करते हैं तो अगले 3 महीने मुफ्त सर्विस ग्राहकों को मिलेगी। Amazon Prime, Disney+Hotstar, Sony Liv, Altbalaji समेत 18 ओटीटी प्लेटफॉर्म, 150 से ज्यादा चैनल देख सकते हैं। यानी 9 महीने रिचार्ज कराने पर 3 महीने मुफ्त सर्विस मिलेगी। नेट स्पीड 300 Mbps रहेगी।

Latest Videos

 

इसी प्लान में मुफ्त में लाइव टीवी चैनल, स्मार्ट टीवी भी ऑन कर सकते हैं और साथ ही एचडी प्रोजेक्टर भी मुफ्त में ग्राहकों को मिलेगा। Excitel यह सर्विस देश के 35 से ज्यादा शहरों में दे रहा है. 

इस महीने Excitel ने बिग स्क्रीन नाम से दो नए ब्रॉडबैंड प्लान लॉन्च किए हैं। 1,299 रुपये और 1,499 रुपये के दो रिचार्ज प्लान ग्राहकों के लिए पेश किए गए हैं। हाई स्पीड इंटरनेट, ओटीटी सब्सक्रिप्शन, मुफ्त लाइव टीवी चैनल और मुफ्त स्मार्ट टीवी या एचडी प्रोजेक्टर मिलता है। कंपनी का यह ऑफर 35 से ज्यादा शहरों में उपलब्ध है।

Share this article
click me!

Latest Videos

US Election Results 2024: Donald Trump ने कैसे दर्ज की ऐतिहासिक जीत? 5 वजह आईं सामने
शिवराज सिंह को मिला अम्मा का प्यार, बीच सड़क पर दे दिया खास तोहफा #Shorts
आखिर क्यों CM योगी ने महाअघाड़ी गठबंधन को बताया महाअनाड़ी गठबंधन #Shorts
अमेरिका की सेकंड लेडी बनने जा रहीं Usha Chilukuri Vance, क्या है भारत से खास रिश्ता
Donald Trump Victory: अमेरिकी चुनावों में ट्रंप की जीत पर Hamas ने दिया रिएक्शन ? | US Election 2024