
Facebook Instagram Global Outage: Meta के सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक Facebook और इंस्टाग्राम Instagram मंगलवार को अचानक डाउन हो गया। पूरी दुनिया में डाउन हुए सोशल मीडिया प्लेटफार्म्स की वजह से वर्चुअल वर्ल्ड में हाहाकार मचा हुआ है। दुनियाभर के यूजर्स को कमेंट करने और पोस्ट करने में दिक्कतें हो रही हैं। लाखों शिकायतें लगातार की जा रही हैं लेकिन आधिकारिक रूप से इस संबंध में कोई बयान सामने नहीं आ सका है।
आउटेज ट्रैक करने वाली वेबसाइट Downdetector के अनुसार, यह समस्या भारतीय समयानुसार (IST) शाम 6:30 बजे और UK समयानुसार दोपहर 1 बजे सामने आई। यूजर्स ने बताया कि इंस्टाग्राम पर कमेंट्स दिखाई तो दे रहे हैं लेकिन उन्हें खोलने पर ‘No Comments’ दिख रहा है।
एक यूजर ने लिखा: मैं कमेंट देख सकता हूं लेकिन जब उन पर क्लिक करता हूँ तो 'No Comments, Start the Conversation' दिखाता है। जब मैं कोई नया कमेंट डालता हूं तो वह गायब हो जाता है।
फेसबुक यूजर्स को भी इसी तरह की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। कुछ यूजर्स को पोस्ट अपलोड करने में दिक्कत आई तो कुछ ने बताया कि उन्हें पुराने कमेंट्स नहीं दिख रहे।
अभी तक Meta की ओर से इस समस्या पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। यूजर्स सोशल मीडिया पर लगातार #InstagramDown और #FacebookDown जैसे Hashtags के साथ अपनी परेशानियां साझा कर रहे हैं। दरअसल, मेटा के सोशल मीडिया प्लेटफार्म्स पर इससे पहले भी कई बार दिक्कतें आ चुकी है। पिछले साल भी Instagram और Facebook को लेकर ऐसी खबरें आई थीं। अभी कुछ दिनों पहले ही एलन मस्क के स्वामित्व वाली माइक्रो ब्लागिंग साइट एक्स में भी इस तरह ही दिक्कतें आई थीं। हद तो तब हो गई जब एक ही दिन में तीन-तीन बार यूजर्स को घंटों परेशान होना पड़ा था।
टेक समाचार: In depth coverage of tech news (टेक न्यूज़) in Hindi covering tech gadget launches, price & specification & LIVE updates at Asianet News