Canva Out, Creativity In, इन Free Tools से बनें डिजाइनिंग के उस्ताद !

Published : Jul 01, 2025, 03:20 PM IST
free graphic designing websites

सार

Canva Free Alternative: ग्राफिक डिजाइनिंग सीखने या प्रैक्टिस करने के लिए Canva जैसी टॉप 5 फ्री वेबसाइट्स—Crello, PicMonkey, Desygner, Photopea और Fotor को एक्स्प्लोर करें। ये कई सारे एडवांस फीचर के साथ आते हैं।

बिजनेस हो या फिर पढ़ाई ग्राफिक्स की जरूरत हर कहीं पड़ती है। यहां तक अब तो इस फील्ड में करियर भी तेजी से उभर रहा है। यदि आप भी ग्राइफिक डिजाइनर (Graphic Designer) बनना चाहते हैं और प्रेक्टिस के लिए कौन सा एप इस्तेमाल करें। इसे लेकर परेशान हैं तो अब ये टेंशन भी खत्म हो गई है। दरअसल, बहुत से लोग आज भी कैनवा का यूज करते हैं लेकिन इसमें भी प्रीमियम वर्जन हैं तो पैसे देने के बाद मिलता है। ऐसे में आज हम आपको उन तीन साइट्स के बारे में बताएंगे जो Canva की तरह काम करती हैं लेकिन बिल्कुल फ्री हैं।

1) Crello

Crello एक फ्री ऑनलाइन टूल है। जहां पर टेम्प्लेट्स और डिजाइनर टूल्स की विस्तृत रेंड मिलती है। इसकी मदद से आप ब्रोशर, सोशल मीडिया पोस्ट तैयार कर सकते हैं। इतना ही नहीं, इसे एक साथ कई लोग इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर आप ग्राफिक डिजाइनर में प्रो बनना चाहता हैं तो इसके प्रीमियम सब्सक्रिप्शन को चुनें। जो कई सारे एडवांस फीचर्स के साथ आता है।

2) PicMonkey

ग्राफिक डिजाइन और फोटो एडिटिंग के लिए अब अलग-अलग टूल का इस्तेमाल करने की जरूरत नहीं है। दरअसल, आप PicMonkey का यूज कर ये दोनों काम एक साथ कर सकते हैं। यहां पर हजार से ज्यादा टेम्प्लेट्स उपलब्ध हैं। इसके अलावा यहां पर एडवांस एडिटिंग फीचर जैसे टचअप टूल और कलर करेक्शन भी मिलता है।

3) Desygner

Desygner बिल्कुल फ्री टूल है। जहां पर ऑनलाइन डिजाइन के साथ फ्री और एक से बढ़कर टेम्प्लेट्स पर काम कर सकते हैं। ये वेबसाइट उन लोगों के लिए ज्यादा काम की है। जो सोशल मीडिया कंटेंट के लिए काम करते हैं। इसके अलावा अगर आप ज्यादा फीचर्स को एक्सप्लोर करना चाहते हैं तो एडवांस टूल्स के लिए Paid Subscription चुन सकते हैं।

4) Photopea

ये फ्री ऑनलाइन एडिटर वेबसाइठ है। जो कई सारे एडवांस फीचर के साथ आता है। ये वेबसाइठ पीएसडी फाइल्स को सपोर् करती हैं। साथ ही बिल्कुल Photoshop जैसा एक्सपीरिंयस देती है। ग्राफिक डिजाइन सीखने के लिए ये वेबसाइट बहुत काम की साबित हो सकती है।

5)Fotor

एडिटिंग और डिजाइन सीखने के लिए ये बजट में रहने वाला वाली वेबसाइट है। जहां पर एक से बढ़कर फीचर्स एक्सप्लोर कर सकते हैं। हालांकि यहां पर कुछ प्लान और फीचर पर लिमिटेशन है। जिन्हें कुछ समय बाद इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Samsung भारत में लॉन्च किया Galaxy Tab A11, जानें फीचर्स और कीमत
संचार साथी ऐप: साइबर सुरक्षा या जासूसी? एक्सपर्ट ने बताया सबसे कड़वा सच