JioHotstar का धमाका: IPL के बाद भी फ्री सब्सक्रिप्शन, जानिए कैसे?

Published : May 16, 2025, 07:13 PM IST
JioHotstar का धमाका: IPL के बाद भी फ्री सब्सक्रिप्शन, जानिए कैसे?

सार

Jio यूजर्स के लिए खुशखबरी! JioHotstar का फ्री सब्सक्रिप्शन अब जून तक बढ़ा दिया गया है। ₹299 या उससे ज़्यादा का रिचार्ज कराएँ और 3 महीने तक Hotstar का मुफ्त मज़ा लें।

मुकेश अंबानी की कंपनी Reliance Jio ने JioHotstar सब्सक्रिप्शन ऑफर को जून तक बढ़ा दिया है। अब यूजर्स बिना एक्स्ट्रा पैसे खर्च किए Hotstar का मज़ा ले पाएंगे। यह पॉपुलर ऑफर IPL 2025 सीज़न के अंत तक चलेगा। Jio यूजर्स को बस ₹299 या उससे ज़्यादा का रिचार्ज कराना होगा और उन्हें 3 महीने का मुफ्त सब्सक्रिप्शन मिल जाएगा।

यह ऑफर 17 मार्च को शुरू हुआ था और इसे लोगों की डिमांड पर आगे बढ़ाया गया है। इंडिया-पाकिस्तान मैच के चलते IPL को रोकना पड़ा था और फिर से शुरू किया गया। IPL का फाइनल 3 जून को होगा। तब तक यह ऑफर चलेगा। प्रीपेड और पोस्टपेड, दोनों तरह के Jio यूजर्स इस ऑफर का फायदा उठा सकते हैं। इसके लिए यूजर्स को कम से कम ₹299 का रिचार्ज या 1.5GB/दिन वाला कोई भी प्लान लेना होगा।

JioPhone और JioBharat यूजर्स इस ऑफर का फायदा नहीं उठा सकते। लेकिन सिर्फ़ मोबाइल यूजर्स ही नहीं, JioFiber या Jio AirFiber के नए यूजर्स को भी 50 दिन का मुफ्त JioHotstar सब्सक्रिप्शन मिलेगा।

PREV

टेक समाचार: In depth coverage of tech news (टेक न्यूज़) in Hindi covering tech gadget launches, price & specification & LIVE updates at Asianet News

Read more Articles on

Recommended Stories

घर से निकलते वक्त फोन का वाई-फाई जरूर बंद करें, जानें आखिर क्यों...
Top Safety Apps For Woman: हर लड़की के मोबाइल में होने चाहिए ये IMP सेफ्टी ऐप्स