
Ganesh Chaturthi 2025 Offers: देशभर में गणेश चतुर्थी धूमधाम से मनाई जा रही है। घरों में बप्पा का आगमन हो गया है। गली-मोहल्लों से लेकर पंडाल सज चुके हैं। 7-10 दिनों तक चलने वाले इस फेस्टिवल पर ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म्स भी कहां पीछे रहने वाली थीं। गणेश चतुर्थी पर क्रोमा (Chroma) ने डिस्काउंट-ऑफर का ऐलान किया है। यहां पर टेलिविजन, स्मार्टफोन, वॉशिंग मशीन समेत इलेक्ट्रॉनिक सामानों पर छूट मिल रही हैं। ऐसे में अगर आप भी घर के लिए अच्छा स्मार्ट टीवी (Smart tv for home) खरीदना चाह रहे हैं तो ये डील फायदेमंद हो सकती है। आज हम आपको TCL कंपनी की उन स्मार्ट टीवी के बारे में बताएंगे, जो इस वक्त ऑफर पर हैं।
20,490 रुपए की कीमत पर आने वाली ये टीसीएल की 32 इंच स्मार्ट टीवी क्रोमा से 41 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ 11,990 रुपए में खरीदी जा सकती है। डील का फायदा उठाने पर सीधे 8 हजार रुपए तक की बचत होगी। वहीं, एक्सचेंज ऑफर का लाभ उठाने पर ये दाम और भी कम हो सकते हैं। जो लोग एक साथ पेमेंट नहीं करना चाहते हैं, उनके लिए 564 रुपए प्रतिमाह के हिसाब EMI विकल्प उपलब्ध है।
फीचर्स-
ये भी पढ़ें- iPhone 16 Price Drop: धड़ाम हुए आईफोन 16 की दाम, सीधे बचाएं 10 हजार ! यहां देखें डिटेल
टीसीएल की इस 32 इंच टीवी को क्रोमा से 39 फीसदी ऑफर के साथ 13,990 रुपए में खरीदा जा सकता है। जबकि असल कीमत ₹22,990 है। इस डील पर 9,000 रुपए तक की बचत करने का मौका मिल रहा है। आप चाहे तो 659 रुपए पर मंथ किश्त के साथ भी इसे ऑर्डर कर सकते हैं। वहीं, एक्सचेंज ऑफर का लाभ उठाने पर 1500 रुपए की अतिरिक्त छूट मिल सकती है।
फीचर्स-
ये भी पढ़ें- iPhone 16 पर डिस्काउंट देख ललचा गए? जान लें आईफोन 17 आने से पहले लेना सही या नहीं
52,990 रुपए की कीमत वाली ये स्मार्ट टीवी क्रोमा पर 52 प्रतिशत छूट के साथ मात्र 24,990 रुपए में खरीदी जा सकती है। इस टीवी पर 28,000 रुपए तक की बचत करने का मौका मिल रहा है। EMI और एक्सचेंज ऑफर देखने के लिए क्रोमा विजिट कर सकते हैं।
फीचर्स-
डिस्क्लेमर- यहां पर दी गई सभी जानकारी इंटरनेट से ली गई है। एशियानेट हिंदी इसका किसी भी प्रकार का दावा नहीं करता। कुछ भी खरीदने या बेचने से पूर्व कृपया आधिकारिक वेबसाइट अवश्य जांच लें।