
How to recover Gmail id without phone number: आजकल जीमेल के बिना कोई काम पॉसिबल नहीं है। एप लॉगिन से लेकर ऑफिस वर्क तक इसका इस्तेमाल किया जाता है। हालांकि बहुत बार लोग जीमेल का पासवर्ड भूल जाते हैं और उनके लिए फिर से जीमेल लॉगिन करना मुश्किल हो जाता है। यदि आप भी इसी परेशानी से जूझ रहे हैं, तो इसका हल हम आपको देंगे। जहां, बिना पासवर्ड या यूजरनेम के आसानी से अकाउंट रिकवर किया जा सकता है।
यदि पासवर्ड भूल गए हैं और जीमेल नहीं खुल रही हैं तो अकाउंट रिकवर करने के लिए सबसे आसान तरीके के तौर पर आप उस डिवाइस का इस्तेमाल कर सकते हैं, जहां सबसे पहले जीमेल का इस्तेमाल किया गया हो। ये पुराना मोबाइल, कंप्यूटर या लैपटॉप हो सकता है। यदि पुराना फोन नहीं है तो रिसेंट एक्टिविटी के जरिए भी अकाउंट रिकवर कर सकते हैं।
अगर इन दोनों तरीकों के बाद भी जीमेल अकाउंट ओपन नहीं हो रहा है तो परेशान न हो। गूगल ऐसे कई ऑप्शन देता है जिसकी मदद से अकाउंट रिकवर कर किया जाता है।
ये भी पढ़ें- हरतालिका तीज 2025: कंट्रास्ट आउटफिट से सेल्फी तक, देखें 7 Couple Pose
ये भी पढ़ें- Oppo Earbuds अब 79 रुपए EMI पर ! फ्लिपकार्ट पर देखें धमाकेदार डील्स
अगर बताए तरीकों में कोई भी ट्रिक काम नहीं कर रही है तो आप सीधे गूगल से बात कर सकते हैं। यहां इन्क्वायरी रेज्ड का विकल्प मिलता है। हालांकि इसकी समीक्षा में कुछ दिन लग सकते हैं, ये प्रोसेस थोड़ा लंबा है।
इसका सबसे आसान तरीका सेल्फ पासवर्ड चेक करना है। आप गूगल क्रोम सेटिंग में जाकर गूगल और जीमेल पासवर्ड चेक कर सकते हैं।
गूगल के सुरक्षा मानकों के अनुसार, एक फोन नंबर से कुल 4 जीमेल आईडी बनाई जा सकती हैं।