कर्मचारी ने दी नोटिस तो चार गुना सैलरी बढ़ाकर Google ने रोक लिया...अरविंद श्रीनिवास ने किया खुलासा

Published : Feb 19, 2024, 07:55 PM ISTUpdated : Feb 19, 2024, 07:56 PM IST
google search 2

सार

स्टार्टअप दिग्गज ने बताया कि छंटनी के इस दौर में नौकरी छोड़ रहे कर्मचारी को गूगल ने चार गुना वेतन पर रोक लिया।

Google salary hike: प्राइवेट जाब्स में एम्प्लाइज का एक कंपनी से दूसरे कंपनी में स्विच करना आम बात है लेकिन नौकरी छोड़ने वाले कर्मचारी को रोकने के लिए 300 प्रतिशत का सैलरी ग्रोथ आश्चर्यजनक किंतु सच है। यह कमाल किया है गूगल ने। गूगल ने अपने एक कर्मचारी को रोकने के लिए 300 प्रतिशत तक सैलरी बढ़ाने का ऑफर दे दिया। अमेरिका स्थित एक स्टार्टअप के सीईओ ने गूगल के बारे में यह खुलासा किया है। स्टार्टअप दिग्गज ने बताया कि छंटनी के इस दौर में नौकरी छोड़ रहे कर्मचारी को गूगल ने चार गुना वेतन पर रोक लिया।

क्या है पूरी कहानी?

अमेरिका स्थित पर्प्लेक्सिटी एआई स्टार्टअप के सीईओ अरविंद श्रीनिवास ने एलेक्स कांट्रोविट्ज़ द्वारा आयोजित बिग टेक्नोलॉजी पॉडकास्ट शो में गूगल के इस कदम का खुलासा किया। आईआईटी मद्रास के अरविंद श्रीनिवास ने बताया कि हाल ही हमें उन्होंने अपने पर्प्लेक्सिटी एआई स्टार्टअप के लिए गूगल के एक कर्मचारी को हायर करने की कोशिश की थी। उन्होंने बताया कि गूगल के उस एम्प्लाई ने हमसे बात करने के बाद अपने नियोक्ता से संपर्क किया ताकि वह जॉब छोड़ने की नोटिस दे सके। लेकिन गूगल ने कर्मचारी के नोटिस या इस्तीफा को स्वीकार करने की बजाय उसे बड़ा ऑफर देकर रोक लिया। श्रीनिवास ने बताया कि उस एम्प्लाई को गूगल ने 300 प्रतिशत सैलरी बढ़ाकर रोक लिया। श्रीनिवास ने दावा किया कि दुनिया भर में हजारों कर्मचारियों को प्रभावित करने वाली छंटनी की लहर के बीच, कर्मचारी को Google द्वारा वेतन में चार गुना (मूल रूप से 300 प्रतिशत) वृद्धि मिली।

अरविंद श्रीनिवास ने खुलासा किया कि कर्मचारी अभी भी वहां काम कर रहा है। यानी वह Google की 300 प्रतिशत वेतन वृद्धि को स्वीकार कर लिया है। हालांकि, श्रीनिवास ने उस कर्मचारी के डिटेल का खुलासा नहीं किया लेकिन उन्होंने बताया कि गूगल अपने टॉप पोजिशन के टैलेंट्स को बचाने के लिए काफी प्रयासरत है।

गूगल में चल रही छंटनी

हालांकि, गूगल में हाल के दिनों में काफी छंटनी का दौर है। गूगल ने पिछले साल ही हजारों कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया। पिछले 1.5 महीनों में ही कंपनी ने Google Assistant, हार्डवेयर और सेंट्रल इंजीनियरिंग सहित विभिन्न विभागों में छंटनी की है। हालांकि, गूगल ने प्रभावित कर्मचारियों को वैकल्पिक पद का चयन करते हुए नौकरी करने का विकल्प दिया है।

यह भी पढ़ें:

Pakistan Gangster: पाक गैंगस्टर अमीर बालाज टीपू की गोली मारकर हत्या, लाहौर में एक शादी में हुई घटना, रिपोर्ट में दावा

PREV

Recommended Stories

काम की खबरः मोबाइल चोरी हो जाए तो घबराएं नहीं, FIR नहीं-सबसे पहले करें ये काम
Google Gemini से ChatGPT तक.. 2025 में सबसे ज्यादा ट्रेंड्स वाले टॉप-10 AI