Pixel 6a हीट हो रहा है? Google दे रहा फ्री बैटरी रिप्लेसमेंट और कैश, जानें कैसे करें क्लेम

Published : Jul 07, 2025, 01:47 PM ISTUpdated : Jul 07, 2025, 05:03 PM IST
Google Pixel 6a

सार

गूगल ने पिक्सल 6a यूजर्स के लिए एक खास पहल की शुरुआत की है। अगर आपका डिवाइस तेजी से बैटरी खत्म कर रहा है या बार-बार गर्म हो रहा है, तो अब आप मुफ्त बैटरी बदलवा सकते हैं या मुआवज़े का लाभ उठा सकते हैं।

Pixel 6a Free Battery Replacement India : पिक्सल 6a यूज़र्स के लिए बड़ी राहत की खबर सामने आई है। अगर आपका फोन तेजी से बैटरी खा रहा है या ओवरहीटिंग की समस्या है, तो गूगल (Google) ने 8 जुलाई 2025 से शुरू हो रहे एक स्पेशल प्रोग्राम का ऐलान किया है। इस प्रोग्राम के तहत, यूजर्स को फ्री में बैटरी रिप्लेसमेंट दी जाएगी, साथ ही यूजर्स चाहें तो 8,500 रुपए तक कैश या 12,700 रुपए तक का गूगल स्टोर (Google Store) क्रेडिट भी पा कर सकते हैं। इसके साथ Android 16 अपडेट भी रोलआउट किया जाएगा ताकि बैटरी परफॉर्मेंस और हीटिंग को बेहतर बनाया जा सके।

कौन-कौन ले सकता है फ्री बैटरी रिप्लेसमेंट?

Google के मुताबिक, जिन Pixel 6a डिवाइस में बैटरी ड्रेन या ओवरहीटिंग की समस्या आ रही है और जो फिजिकल कंडीशन में ठीक हैं (यानि पानी से खराब नहीं या टूटी स्क्रीन नहीं है), वे इस स्कीम के लिए एलिजिबल हैं।

किन देशों के लिए है ये स्कीम?

भारत

अमेरिका

कनाडा

जापान

यूके

जर्मनी

सिंगापुर

कैसे चेक करें कि आप एलिजिबल हैं या नहीं?

  • Google की ऑफिशियल Eligibility Checker वेबसाइट पर जाएं।
  • अपने डिवाइस का IMEI नंबर डालें।
  • उसी ईमेल ID से सबमिट करें जो आपके डिवाइस से लिंक है।
  • अगर आप एलिजिबल हैं, तो आप पास के Google ऑथराइल्ड सर्विस सेंटर पर जाकर फ्री रिप्लेसमेंट करवा सकते हैं या फिर 8,500 रुपए का मुआवजा पा सकते हैं।

आपको क्या-क्या मिलेगा?

Payoneer कैश मुआवजा- 8,500 रुपए

Google Store क्रेडिट- 12,700 रुपए

बैटरी रिप्लेसमेंट- पूरी तरह फ्री लेकिन सिर्फ एक बार

किन डिवाइसेस को नहीं मिलेगा ये फायदा?

  • पानी या लिक्विड डैमेज वाले फोन
  • स्क्रीन या हार्डवेयर में भारी फिजिकल डैमेज
  • वारंटी के बाहर गंभीर तकनीकी समस्याएं
  • कुछ मामलों में सर्विस चार्ज लग सकता है। Google की टीम डिवाइस को जांचने के बाद ही रिपेयर शुरू करेगी और अगर कोई चार्ज होगा, तो पहले आपको इसकी जानकारी दी जाएगी।

कब से मिलेगा ये फायदा?

  • फ्री बैटरी रिप्लेसमेंट 21 जुलाई 2025 से शुरू होगा
  • मेल-इन सर्विस (भारत और अमेरिका में)
  • वॉक-इन सर्विस (ज्यादातर देशों में)

PREV

टेक समाचार: In depth coverage of tech news (टेक न्यूज़) in Hindi covering tech gadget launches, price & specification & LIVE updates at Asianet News

Read more Articles on

Recommended Stories

घर से निकलते वक्त फोन का वाई-फाई जरूर बंद करें, जानें आखिर क्यों...
Top Safety Apps For Woman: हर लड़की के मोबाइल में होने चाहिए ये IMP सेफ्टी ऐप्स