नए साल से गूगल प्ले स्टोर पर नहीं नजर आएंगे ये 13 मोबाइल ऐप्स, शिकायत पर किया रिमूव

गूगल अपने यूजर्स की सुविधा को लेकर हमेशा से ही सचेत रहता है। गूगल प्ले स्टोर पर 13 मोबाइल ऐप्स में शिकायत पाए जाने पर नए साल से इसे हटाने का निर्णय लिया गया है। साल 2024 से गूगल प्ले स्टोर पर ये ऐप नजर नहीं आएंगे। 

 

Yatish Srivastava | Published : Dec 29, 2023 9:35 AM IST / Updated: Dec 29 2023, 03:06 PM IST

टेक न्यूज। पुराना साल खत्म होने में अब सिर्फ दो दिन ही और बचे हैं। नए साल से गूगल एक नए अंदाज में नजर आएगा। नए साल से गूगल ने प्ले स्टोर में कई बदलाव किए हैं। गूगल ने 2024 में प्ले स्टोर से 13 मोबाइल ऐप्स हटाने का निर्णय लिया है। यूजर्स की तमाम शिकायतों के चलते गूगल इन ऐप्स को प्ले स्टोर से हटा रहा है।

एंटीवायरस वायरस बनाने वाले और रिसर्च वर्क करने वाली कंपनी मैकएफी (Macafee) ने गूगल के 25 ऐसे ऐप्स के बारे में बताया है। फिलहाल मोबाइल में मिले 13 ऐप्ल को डिलीट कर दिया गया है। 12 ऐप्स मोबाइल में फिलहाल नहीं है।

मोबाइल में Xamalicious नाम का मैलवेयर खतरनाक
गूगल एक्सपर्ट्स के मुताबिक मोबाइल में Xamalicious नाम का एक मैलवेयर है जो कि यूजर्स के बैंक अकाउंट और फोन के लिए बहुत खतरनाक है। गूगल ने भले ही मोबाइल प्ले स्टोर से इन ऐप्स को डिलीट कर दिया है लेकिन यदि आपके मोबाइल में ये ऐप है तो इसे तुरंत डिलीट कर दें।

Xamalicious मैलवेयर हैकर्स को पहुंचाता है फोन की जानकारी
Xamalicious मैलवेयर फोन में एडवरटीजमेंट्स के जरिए मोबाइल में पहुंचता है। इसके साथ ही मैलवेयर फोन में मौजूद तमाम तरह की जानकारियां हैकर्स को देता रहता है। ऐसे में इन ऐप्स को मोबाइल से जल्द से जल्द हटा लें।

Xamalicious वाले 13 मोबाइल ऐप्स 

Share this article
click me!