
टेक न्यूज। आज की तारीख में हर सवाल का एक ही जवाब है गूगल। खाना पकाने से लेकर रॉकेट साइंस तक के कैसे भी जानकारी आपको चाहिए तो तुरंत गूगल सर्च कर देख सकते हैं। गूगल अच्छी बुरी हर तरह की जानकारी देता है लेकिन कई बार लोग क्रिमिनल एक्टिविटीज में भी गूगल सर्च का इस्तेमाल करते हैं जो कि अपराध है। ऐसे में इस बात का खास ख्याल रखें कि गूगल पर ऐसे चीजें बिल्कुल सर्च न करें जो अपराध की कैटेगरी में आता हो।
टेक्नोलॉजी के अच्छे और बुरे दो पहलू होते हैं। ऐसे में यदि टेक्नोलॉजी को अच्छे काम में लगाओ तो ये वरदान साबित होता है और बुरे काम के लिए प्रयोग करो तो विनाशकारी हो जाता है। ऐसे में गूगल पर अपराध से जुड़ी चीजों को बिल्कुल भी सर्च न करें। जानें क्या हैं वे बातें...
खाने की चीज के साथ कैंसर सर्च
कभी भी गूगल सर्च के दौरान खाने-पीने की वस्तुओं के साथ कैंसर को सर्च मत करिए क्योंकि आपको ऐसी चीजों पढ़ने को मिलेंगी कि फिर आप उन चीजों को खाना छोड़ दोगे या फिर बहुत खाते हो तो स्ट्रेस में आ जाओगे। इंटरनेट पर इतने लेख आपको मिलेंगे कि आप कन्फ्यूज हो जाओगे। बेहतर होगा डॉक्टर की सलाह लें।
गूगल पर बीमारी का इलाज न सर्च करें
कई बार लोग बीमारियों का इलाज भी गूगल पर सर्च करने लगते हैं। हालांकि गूगल इलाज के कई तरीके भी बताता है लेकिन ये गलत है और आपके लिए नुकसानदायक है। इसका गलत इफेक्ट भी पड़ सकता है या हो सकता है कोई फर्क न पड़े और इलाज में देरी हो। बेहतर है डॉक्टर से संपर्क करें।
पढ़ें गूगल की इस सर्विस को लेकर हाई रिस्क अलर्ट जारी, तुरंत हो जाइए सावधान !
एबॉर्शन तक सर्च कर रहे लोग
गूगल पर कई सारे लोग ये भी सर्च करते हैं कि गर्भपात कैसे करा सकते हैं या गर्भपात कैसे होता या क्या खाने से गर्भपात होता है आदि। अगर एबॉर्शन कराना ही चाहते हैं तो डॉक्टर से संपर्क करें। गूगल पर आपको पपीते खाने से लेकर कई सारी दवाइयां भी सजेस्ट कर दी जाती हैं जो आपकी जान भी जोखिम में डाल सकती हैं।
गूगल पर चाइल्ड पोर्न भी सर्च कर रहे लोग
गूगल पर चाइल्ड पोर्न भी काफी लोग सर्च करते हैं। इसमें बच्चों को किडनैप कर उनपर अत्याचार करने की चीजें बताई औ दिखाई जाती हैं। चाइल्ड पोर्न देखना और बनाना क्राइम है, यदि कोई ऐसा करता है तो उसे सजा हो सकती है।
गूगल पर क्राइम से जुड़े तरीके न देखें
गूगल पर कुछ लोग बम बनाने के तरीके भी सर्च करते हैं। ऐसे में वे यूजर्स सुरक्षा एजेंसियों के निशाने पर आ सकते हैं। ये अपराध की श्रेणी में आता है। इसलिए सोच समझ कर गूगल सर्च करें।
टेक समाचार: In depth coverage of tech news (टेक न्यूज़) in Hindi covering tech gadget launches, price & specification & LIVE updates at Asianet News